योगी ने आजम खां की बोलती बंद: कहा, मर्द भी बन गए और सीएम भी

UP में CM पद के लिए दावेदारों में से योगी आदित्यनाथ का नाम घोषित रूप से फाइनल हो चुका है साथ ही केशव मौर्य और दिनेश शर्मा को UP का डिप्युटी सीएम का पद दिया है। कल 2.15 बजे शपथ ग्रहण होगा।
यह भी पढ़े: गोमती की हालत देख गुस्साए योगी, जानिए सीएम योगी के 50 फैसले…
UP में बीजेपी की बहुमत से जीत के साथ ही यूपी का CM कौन ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया था जिसके लिए कई दावेदारों के नाम सामने आए लेकिन शनिवार शाम ये घोषित रुप से सभी को मालूम हो गया कि यूपी CM के दावेदारों की लिस्ट में आगे चल रहे योगी आदित्यनाथ कल यानि रविवार को CM पद की शपथ लेंगे।
बता दें कि पीएम ने हर मंच से केशरिया होली खेलने के संकेत दिये थे। जिसके बाद लगातार इस बात के कयास लगाये जा रहे थे कि योगी को ही सीएम बनाया जायेगा। अब योगी के नाम का ऐलान यूपी के मुखयमंत्री के लिए हो चुका है। विधायक दल की बैठक में भाजपा ने इसका फैसला लिया। इसी के साथ ही भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए योगी और भाजपा को घेरने वालों को करारा जवाब दे दिया है।
योगी पर कभी सीएम अखिलेश तो कभी आजम खान हमला बोला करते थे। भाजपा ने योगी को सीएम बनाकर शायद साबित कर दिया है कि भगवा की ताकत और भाजपा से कितना बड़ा नाता है।
आरएसएस की पसंद से योगी बने सीएम
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेताओं ने एक गुप्त मीटिंग की थी जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के लिये सीएम कैंडिडेट का नाम तय करना था। आरएसएस ने उस मीटिंग में योगी आदित्यनाथ से जुडी जमीनी रिपोर्ट दी थी और उनके प्रभाव पर चर्चा भी की गई थी।
इस रिपोर्ट में आरएसएस ने बताया थी कि किस तरह योगी आदित्यनाथ को सीएम कैंडिडेट बनाने से फायदा होगा। जिसके बाद से ही भाजपा पर यह दबाव था कि RSS की रिपोर्ट तो मानते हुए उनके नाम पर मुहर लगाई जाए। और आखिरकार योगी का नाम यूपी के सीएम तय हो गया।
आजम ने कहा मर्द हो तो साबित करें योगी
कभी आजम खान ने योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा था कि वो पहले अपने मर्द होने का सबूत दें। आजम खान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कौन मर्द है, कौन नहीं है, यह आजम खां नहीं तय करेगा। यह बहुत पहले तय हो चुका है।
आजम खां को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनका इस प्रकार का बयान साबित करता है कि मानसिक रुप से स्वस्थ व्यक्ति इस तरह का बयान नहीं दे सकता है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ही ऐसा बयान दे सकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को सुझाव देता हूं आजम खान को किसी पागलखाने में भर्ती करें और मंत्री पद से बर्खास्त करें। योगी आदित्यनाथ ने आजम खान के बयान पर ट्वीट करके भी उनपर निशाना साधा था।