ये है वो छह तरीके जिनसे होता है प्यार

भाई जिंदगी में कम से कम सबको एक बार जरूर प्यार होता है। मगर हर किसी को अलग तरह से होता है। प्यार होने के तरीके अनगिनत होते हैं। कुछ तरीके आप भी जानिये और फिर चुनिये कैसे हुआ था आपको प्यार।
पहली नजर में ही कोई आपके दिल में उतर जाये। बिल्कुल वैसे ही जैसे सिंड्रेला अपने राजकुमार के दिल में उतर गई थी। ऐसा दीवाना हुआ राजकुमार
18 की उम्र से पहले ही वर्जिनिटी खो चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे
की फिर कहानी बन गई। भला कौन नहीं जानता सिंड्रेला के राजकुमार को। मगर ऐसा प्यार आसान नहीं होता है। पहले प्यार होता है फिर पूरी कायनात इन्हें अलग करने में लग जाती है। फिर राजकुमार अपनी राजकुमारी को सारे जोखिमों से बचाकर बन जाता है उसका सुपरहीरो।
ऐसे आशिक बेहद कमाल के होते हैं। इन्हें प्यार तो हो जाता है। लेकिन कह नहीं पाते। नजरें बचाकर उन्हें देखना। उनके करीब जाने का बहाना खोजना। लेकिन जब कोई उनसे कहे यार अब कह भी डालो, तुम्हें उनसे प्यार है। तो कहेंगे नहीं नहीं ऐसी कोई बात नहीं। बस वो मुझे अच्छी लगती है। भाई कई बार ये शर्माते ही रहते हैं और इनका प्यार कोई और ले जाता है। तो प्यार हो तो दिल की बात कहने मे देरी न करें।
भाई ये प्यार तो वाकई बेहद मासूम होता है। आपका दिल कंफ्यूज होता है। आप समझ नहीं पाते हमें इनसे प्यार है या इनसे गुस्सा। आफिस में कई बार सीनियर जूनियर के साथ ऐसा ही होता है। हर बार उन्हें बुलाकर फटकार लगाना और उनके आंसू देखकर रात-रात भर नींद न आना।
कुछ कुछ होता है फिल्म तो सबने देखी होगी। बस काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख के बीच की जो कैमेस्ट्री थी, अक्सर ऐसी ही कैमेस्ट्री बनाती है लव का ट्रायंगल। अक्सर दो दोस्तों के बीच में अचानक से कोई तीसरा आकर कर देता है अपने प्यार का इजहार।