‘ये जीत उनकी वजह से…’, आरसीबी की 7वीं जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने किसे दिया श्रेय

 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने चार विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

इस मैच में मिली जीत के साथ आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंची। आरसीबी के लिए मैच में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने बल्ले से अहम योगदान दिया और टीम को जीत दिलाई। मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने क्या कहा आइए जानते हैं।

Rajat Patidar ने RCB की जीत के बाद क्या कहा?

दरअसल, मैच जीतने के बाद आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा,

“इस शानदार जीत से हम सब खुश हैं। गेंदबाजों ने आज जिस तरह से काम किया वो काबिले तारीफ है। टॉस पर लिए गए फैसले पर बात करते हुए रजत ने कहा कि तब हमें विकेट का पूरा अनुमान हो गया था कि कैसे खेलना है। 160 रन चेज करने वाला लक्ष्य था और हम सकारात्मक सोच के साथ उतरे थे। बेंगलुरु की टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। इस टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे मुझे सीखने को काफी कुछ मिलता है।”

रजत ने ये भी कहा कि 6 जीत घर के बाहर की बात है तो यह गेंदबाजों का काम हैं, जिन्होंने परिस्थितियों को समझा। मुझे लगता है कि गेंदबाजों में हेजलवुड और क्रुणाल ने बहुत अच्छा काम किया। अगर मैं कप्तानी की बात करूं तो यहां बहुत कुछ सीखने को है, क्योंकि यहां पर बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। 

विराट के साथ क्रुणाल ने जमाया रंग
दिल्ली द्वारा मिले 163 रन का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत तो खराब रही। जैकोब के जल्दी विकेट गंवाने के बाद आरसीबी की टीम की पारी को विराट कोहली ने संभाला। तीसरे ओवर में ही आरसीबी ने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन विराट के साथ क्रुणाल पांड्या (73) ने तहलका मचाया।

कोहली ने जहां धैर्य से बल्लेबाजी की और एक व दो रन देने पर ध्यान दिया तो पांड्या ने बीच-बीच में चौके छक्के लगाकर रनों की रफ्तार बढ़ाने पर। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी कर डाली। विराट ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

यह उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है और सत्र का पांचवां पचासा जड़ा। विराट ने 51 रन की अपनी पारी में केवल चार चौके लगाए। वहीं क्रुणाल ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। क्रुणाल ने 116 पारियों के बाद दूसरा अर्धशतक लगाया। इस तरह आरसीबी की टीम ने दिल्ली द्वारा मिले लक्ष्य को 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Back to top button