ये कैसी सजा! चाचा ने भतीजे को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा


…और मासूम मांग रहा माफी
इस में ब्रजेश यादव नाम का एक युवक अपने भतीजे को पेड़ पर उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई कर रहा है। इस दौरान मासूम भतीजा बार-बार माफी मांग रहा था, लेकिन ब्रजेश का दिल नहीं पसीजा।
आरोप है कि ब्रजेश ने अपने इस भतीजे के पांव बांधकर उसे काफी देकर उल्टा लटकाए रखा। शैतानी की स्कूल से शिकायत की सजाबताया जा रहा है कि ब्रजेश इस बात से खफा था कि उसका भतीजा काफी शैतानी करता है और स्कूल से भी उसे लेकर काफी शिकायतें आ रही है।
ब्रजेश ने अपने भतीजे को सबक सीखाने के लिए उसे सबसे सामने चौपाल पर पेड़ से उल्टा लटका दिया। इस दौरान भतीजे को बार-बार यह कहने के लिए मजबूर किया जा रहा था कि वह आगे से ऐसी गलती नहीं करेगा।