ये 8 सरकारी कंपनियां Dividend से भर देती हैं झोली

सरकारी कंपनियां अक्सर निवेशकों को अच्छा डिविडेंड देने के लिए जानी जाती हैं। बीते 12 महीनों में कोल इंडिया ने सबसे अधिक 32 रुपये का डिविडेंड दिया जिसकी डिविडेंड यील्ड 8.6 प्रतिशत रही। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने 19.5 रुपये का डिविडेंड दिया। ओएनजीसी ने 13.5 रुपये का डिविडेंड दिया। ये शेयर स्थिर आय के साथ कैपिटल बढ़ाने में भी सहायक हैं।
सरकारी कंपनियों को अकसर अच्छा डिविडेंड देने के लिए जाना जाता है। बहुत से निवेशक स्थिर आय पाने के लिए इन शेयरों में निवेश भी करते हैं, जिससे कैपिटल बढ़ने के साथ-साथ कमाई भी होती रहे।
बता दें कि डिविडेंड, कंपनी के लाभ का वह हिस्सा होता है जो उसके शेयरधारकों में बांट दिया जाता है। कंपनियां अकसर डिविडेंड तिमाही, छमाही या फिर साल में एक बार देती है। डिविडेंड देने के मामले में कौन सी सरकारी कंपनियां सबसे आगे रहीं, आइए जानते हैं।
किसने दिया सबसे ज्यादा डिविडेंड
बीते 12 महीनों में कोल इंडिया ने सबसे अधिक 32 रुपए का डिविडेंड दिया है। इसकी डिविडेंड यील्ड 8.6 प्रतिशत रही है। डिविडेंड यील्ड, शेयरधारक को शेयर के मार्केट प्राइस के प्रतिशत के रूप में प्राप्त होने वाली सालाना डिविडेंड इनकम को कहते हैं। यह उन निवेशकों के लिए अहम है जो अपने निवेश से रेगुलर आय प्राप्त करने पर फोकस करते हैं।
दूसरे नंबर पर रही PFC
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने 19.5 रुपए का डिविडेंड दिया है और उसकी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत रही है। वहीं, REC ने 19.1 रुपए का डिविडेंड निवेशकों को दिया है और इसकी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत रही है।
ऑयल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने बीते एक साल में 13.5 रुपए का डिविडेंड निवेशकों को दिया है और इसकी डिविडेंड यील्ड 6 प्रतिशत रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने निवेशकों को 8.4 रुपए का डिविडेंड दिया है। हालांकि, इसकी डिविडेंड यील्ड 3 प्रतिशत रही है।
ये हैं दमदार डिविडेंड देने वाली बाकी सरकारी कंपनियां
नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी ने बीते 12 महीने में 10 रुपए का डिविडेंड दिया और इसकी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत रही है। हालांकि, एनएमडीसी ने इस दौरान 4.8 रुपए का डिविडेंड दिया है, लेकिन इसकी डिविडेंड यील्ड 7 प्रतिशत रही है।
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने भी 10 रुपए का डिविडेंड दिया है, लेकिन इसकी डिविडेंड यील्ड 3 प्रतिशत रही है। इसके अलावा राइट्स लिमिटेड ने भी 10 रुपए का डिविडेंड दिया है और इसकी डिविडेंड यील्ड 4 प्रतिशत रही है।