ये 5 कोशिशों से फिर वापस दिला सकती है शाहरुख खान का स्टारडम…
बड़े पर्दे पर 27 सालों का लंबा सफर, इस दौरान ढेरों सुपरहिट फिल्में, लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड के ‘बाजीगर’ का जादू जनता पर असर नहीं कर रहा है. किंग ऑफ रोमांस की पिछली 6 फिल्में उठाकर देखिए तो उनमें से 5 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. चिंता की बात ये भी है कि जीरो, जब हैरी मेट सेजल, रईस और फैन जैसी फिल्में जिनमें से कुछ पर ठीक-ठाक बजट खर्च किया गया था वे फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरीं.
सोशल मीडिया पर पिछले काफी वक्त से ऐसे गॉसिप्स शुरू हो गए हैं कि सुपरस्टार का स्टारडम अब ख़त्म हो चुका है. जीरो शाहरुख की लगातार तीसरी फ्लॉप थी और इसके बाद शाहरुख ने पहली बार कुछ ऐसा किया जो वह आम तौर पर नहीं करते हैं. बेहद बिजी लाइफ जीने वाले शाहरुख ने काम से ब्रेक लिया और अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने चले गए. राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि उन्होंने कुछ सोचा नहीं बस निकल गए.
तो क्या वाकई शाहरुख का स्टारडम अब ढलने लगा है? क्या वाकई लोगों को ‘मोहब्बतें’ सिखाने वाले शाहरुख से लोगों का लगाव अब घट चुका है? क्या वो वक्त आ गया है जब शाहरुख को कैमरा के आगे नहीं बल्कि कैमरा के पीछे खड़े होना चाहिए? इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीज के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे शाहरुख के लिए वो कौन सी चीजें हो सकती हैं जो उन्हें पर्दे पर एक बार फिर से जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिला सकती हैं. चलिए जानते हैं?
अब फिल्मों में नेगेटिव रोल करने की तैयारी में हैं करीना कपूर खान, जानें यह खास वजह…
1. कंटेंट बेस्ड फिल्में करना
शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में उठाकर देखें तो वह लार्जर दैन लाइफ किरदार करना पसंद करते हैं. हालांकि जीरो में उन्होंने मेरठ के एक कम पढ़े लिखे दिलफेंक लड़के का लीक से हटकर किरदार जरूर किया था, लेकिन बाकी फिल्मों में वह खुद को सुपरस्टार प्रोजेक्ट करना पसंद करते हैं. शाहरुख यदि दमदार कंटेंट वाली फिल्में उठाएं तो शायद बात बन सकती है. नया जमाना कंटेंट का है और वही फिल्में पर्दे पर हिट हो रही हैं जिनके कंटेंट में जान है.
2. अभिनय की जादूगरी दिखे
शाहरुख पिछले काफी वक्त से काम कर रहे हैं और उनके अभिनय में जान होती है इसमें कोई संदेह नहीं है. हालांकि उनकी पिछली कुछ फिल्मों में कोई भी ऐसा किरदार नहीं दिखा जो दर्शकों के जेहन पर अपनी छाप छोड़ जाए. शाहरुख के पास खुद का प्रोडक्शन हाउस है और जाहिर है उनके हर रोज ढेरों स्क्रिप्ट आती हैं. शाहरुख को अब ऐसी स्क्रिप्ट उठाने की जरूरत है जो इस दौर में आउट ऑफ द बॉक्स हों.
3. एक से ज्यादा माध्यमों पर काम करना
शाहरुख के प्रोडक्शन में बन रही वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड इन दिनों खूब चर्चा में है. सीरीज में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं और इस सीरीज में शाहरुख नजर नहीं आएंगे. शाहरुख सिर्फ बड़े पर्दे पर नजर आते हैं और ये भी एक बड़ी दिक्कत है. सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे जहां छोटे पर्दे पर आकर भी दर्शकों से कनेक्ट कर रहे हैं वहीं शाहरुख सिर्फ बड़े पर्दे पर दिखते हैं.
हालांकि बीच बीच में शाहरुख टीवी के लिए एक दो शो लेकर आए हैं, लेकिन वो अमिताभ आमिर और सलमान के शोज (केबीसी, सत्यमेव जयते और बिग बॉस) जैसे प्रभावी शो नहीं रहे.
4. सोशल इमेज पर काम करने जरूरत है
शाहरुख के स्टारडम को जिस चीज से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो है उनकी निगेटिव इमेज. पिछले कुछ सालों में ऐसे तमाम घटनाक्रम हुए हैं जिनसे शाहरुख की छवि एक हद तक प्रभावित हुई. दिक्कत की बात ये है कि शाहरुख ने अपनी इमेज को हील करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया. जबकि सलमान ने लगातार काम करते रहे हैं. सलमान और आमिर ने फैन्स के बीच एक अलग ही इमेज गेन किया है.
5. बायोपिक और रियल लाइफ बेस्ड फिल्में करना
अभी बायोपिक और रियल लाइफ सिनेमा का वक्त है. ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो रही हैं जो या तो सत्य घटना पर आधारित हैं या किसी की बायोपिक हैं. शाहरुख खान ने पिछले दिनों राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म को ना कह दिया था. जबकि उन्हें अक्षय कुमार की तरह ही ऐसी फिल्मों पर काम करने की जरूरत है. ऐसी फिल्मों से जहां दर्शक सीधेतौर पर कनेक्ट हो जाते हैं बल्कि ऐसी फिल्मों के देखने के लिए सिनेमाघरों में भी पहुंचते हैं.