यूपी: सड़के निकलने के बाद बढ़ी प्रॉपर्टी की कीमतें

राजधानी की 77 ऐसी सड़कें हैं जिनके आसपास जमीन के सर्किल रेट तय किए गए हैं। इसमें गोमतीनगर के विराजखंड और विभूतिखंड की दो ऐसी सड़कें हैं जिनके दोनों तरफ के इलाके का सबसे अधिक 70 हजार प्रति वर्ग मीटर सर्किल रेट तय किया गया है।

इसमें विराजखंड रोड फ्लाईओवर के नीचे विभूतिखंड के मंत्री आवास होते हुए वन अवध माल होते हुए बैंक ऑफ इंडिया लोहिया पथ तक और विभूतिखंड पुलिस चौकी से हयात रीजेंसी होटल होहुए पिकअप भवन के चौराहे तक के मार्ग के दोनों तरफ पड़ने वाले राजस्व ग्राम व मोहल्ले का सर्किल रेट सत्तर हजार किया गया है। वहीं गोमतीनगर में आंबेडकर चौराहा से दयाल पैराडाइज होते हुए हुसड़िया चौराहे तक व विशालखंड सीएमएस स्कूल चौराहे से मनोज पांडेय चौराहे होते हुए हुसड़िया चौराहे से सहारा हॉस्पिटल से रेलवे लाइन तक व लखनऊ फैजाबाद रोड पर पॉलिटेक्निक चौराहे से बाराबंकी चौराहे तक के मार्ग का सर्किल रेट 66 हजार तय किया गया है। ये चार सड़कें सबसे बेशकीमती हैं।

यहां का रेट है…55 हजार
शहर के अन्य कई प्रमुख इलाकों की सड़कों के आसपास का सर्किल रेट बदला गया है। पांच ऐसी सड़कें हैं जहां सर्किल रेट 55 हजार किया गया है। इसमें गोमती नगर विस्तार थाने से सीएमएस स्कूल तक, जनेश्वर मिश्रा पार्क के गेट नम्बर 07 से शहीद पथ तक, गोमती नगर विस्तार थाना चौराहे से हॉस्पिटल हेल्थ सिटी विस्तार तक, हॉस्पिटल हेल्थ सिटी विस्तार चौराहे से कावेरी ग्रीन वुड अपार्टमेंट तक और चिनहट तिराहे से एल्डिको तिराहा होते हुए मल्हौर स्टेडियम तक का मार्ग शामिल है।

अन्य प्रमुख सड़कों के रेट..
किसान पथ या आउटर रिंगरोड मोहनलालगंज 15000 से 20000

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 6000 से 10000

नबीपनाह रोड अंधे की चौकी से महीपतमऊ मस्जिद, काकोरी मोड़ तक 11000

किसान पथ पर पड़ने वाले दोनों तरफ के ग्राम 30000

अयोध्या रोड पर लेखराज पुलिस चौकी, मजार तिराहा से कन्वेंशन सेंटर, शालिमार चौराहा, शेखर हॉस्पिटल होते हुए रिंग रोड तक 49500

आम्रपाली मार्केट चौराहा से ईरम डिग्री कॉलेज होते हुए रिंग रोड तक 49500

महानगर गोल मार्केट से निशातगंज पुल के नीचे अयोध्या रोड तक 53000

रहीमनगर चौराहा से डंडहिया मार्केट होते हुए कुर्सी रोड तक 27500

इन्दिरा नगर सेक्टर 11 से तकरोही बाजार होते हुए अमराई गांव टेम्पो स्टैंड तिराहे तक 16500

मुंशीपुलिया चौराहे से अरविंदो पार्क, पानी गांव पैलेस होते हुए बिरयानी हाउस तक 49500

मुंशीपुलिया चौराहे से मेट्रो स्टेशन होते हुए सेक्टर 17 तक 49500

गुड़म्बा मार्ग से मानस टाउन तक 14500

किसान पथ-आउटर रिंगरोड नगर निगम और नगर निगम सीमा से बाहर जिले की सीमा तक 15000

कपूरथला चौराहे से राधेलाल मिठाई शॉप, पुरनिया, स्वाद मिष्ठान होते हुए राम राम बैंक तक, अलीगंज योजना सेक्टर एल 54000

शहीदपथ से एम्मार की ओर जाने वाली सड़क ओरेन्जे होते हुए ओमेक्स हजरतगंज 52000

पीएचक्यू गेट नंबर तीन के सामने की सड़क एमआरएमजीएफ ओमेक्स आर वन होते हुए ओमेक्स हजरतगंज व ओमेक्स आर टू मिनी ओमेक्स हजरतगंज होते हुए सड़क की अंतिम सीमा तक 52000

प्लासियो माल, इकाना के मध्य की सड़क की अंतिम सीमा तक व पलेशियो पुलिस चौकी, मरक्यूर होटल के मध्य की सड़क गोल तिराहे तक और इन दोनों सड़कों को जोड़ने वाली सड़क के दोनों ओर 52000

बेस्ट प्राइस से शुरू होकर कम्फर्ट होटल व अटल चौराहा होते हुए विंटस से सुल्तानपुर रोड की ओर सड़क की अंतिम सीमा तक 50000

सुशांत गोल्फ सिटी में अटल चौक से फव्वारा चौराहे तक 50000

लूलू मॉल के पीछे वाली सड़क प्लेटिनम व स्काई लाइन प्लाजा
जाने वाली सड़क आनंद रिसॉट होते हुए सड़क के अंत तक 50000

शहीद पथ से सुशांत गोल्फ सिटी की ओर मिगसन के बाईं ओर सीधे वाली सड़क, फौवारा चौराहे तक 50000

शहीद पथ से सटी हुई लुलु मॉल और मेदांता हॉस्पिटल को जोड़ने वाली सड़क अवध शिल्पग्राम चौराहे तक 52000

अवध शिल्पग्राम चौराहे से अवध विहार की ओर जाने वाली सड़क की अंतिम सीमा तक 40000

निलमथा अंडरपास से विजयनगर चौराहे तक 40000

पुलिस चौकी वृंदावन पीजीआई से आवास विकास गेस्ट हाउस सेक्टर 10 जाने वाली सड़क 40000

मातुल्य गुरुकुल से परशुराम चौक पर ओरनेट ग्लोरी होते हुए भारत पेट्रोल पम्प तक 40000

मामा चौराहे से उतरेटिया स्टेशन तक वृंदावन योजना 40000

रायबरेली रोड से महाराणा प्रताप चौक की ओर जाने वाली सड़क की अंतिम सीमा तक 40000

किसान पथ-आउटर रिंगरोड नगर निगम की सीमा में सरोजनीनगर प्रथम 20000

किसान पथ – आउटर रिंग रोड पर नगर निगम की सीमा के बाहर 15000

पिकैडली होटल चौराहे से प्रियम प्लाजा होते हुए परिकल्प भवन तक 40000

बंगला बाजार पुलिस चौकी से फिनिक्स मॉल आशियाना चौराहा होते हुए कानपुर रोड तक 40000

बंगला बाजार पुल बिजनौर रोड से शहीद पथ अंडर पास एवं मैपल पैराडाइज, सीआरपीएफ चौक तक 40000

बिजनौर रोड सीआरपीएफ से बंथरा थाने तक 15000

चुंगी तिराहे से पराग डेयरी होते हुए नगर निगम कार्यालय तक 40000

पकरी पुल से आशियाना चौराहा पावर हाउस होते हुए साई प्लाजा, निर्वाण तक 40000

बंगला बाजार चौराहे से सिंचाई विभाग पकरीपुल होते हुए बदनाम लड्डू तक 40000

कानपुर रोड से पार्किंग नंबर पांच होते हुए बिजनौर रोड पर बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी तक 40000

कानपुर रोड से पार्किंग नंबर नौ होते हुए दीप शिखा अपार्टमेंट शिवानी पब्लिक स्कूल होते हुए ब्लू हार्ट ऑफिस तक 40000

जियो पेट्रोल पंप से पार्किंग नंबर दस के सामने शहीद पथ तक 40000

मां आशीर्वाद बिल्डिंग से एचपी पेट्रोल पंप के बगल से पार्किंग नंबर तीन तक 40000

रेलवे लाइन पार्किंग नंबर एक से इंडसईन्ड एटीएम होते हुए शहीद पथ तक 40000

शहीद पथ ओयो होम टाउन हाउस 217 से बैंक ऑफ बड़ौदा पार्किंग नंबर पांच होते हुए होटल त्रिजलाइन तक 40000

कानपुर रोड स्थित जुनाबगंज चौराहे से प्रयागराज मोहनलाल गंज रोड पर भागू खेड़ा चौराहे तक 15000

किसान पथ आउटर रिंग रोड पर नगर निगम की सीमा के अंदर दोनों तरफ पड़ने वाले राजस्व ग्राम व मोहल्लों की दर 20000

किसान पथ आउटर रिंग रोड के दोनों तरफ पड़ने वाले राजस्व ग्राम मोहल्ले नगर निगम की सीमा के बाहर 15000

कानपुर रोड पर कटी बगिया से मोहान रोड को मिलाने वाली रोड तक 15000

आगरा एक्सप्रेस वे नगर निगम सीमा के अंदर- तहसील सरोजनी नगर सीमा तक 20000

आगरा एक्सप्रेस वे नगर निगम सीमा के बाहर- तहसील सरोजनी नगर सीमा तक 15000

स्कूटर इंडिया चौराहे से बिजनौर चौराहा तक 15000

आउटर रिंग रोड किसान पथ बख्शी का तालाब 8000 से 10000

रैथा रोड तहसील बीकेटी की सीमा तक 7000 से 9000

अस्ती बेहटा मार्ग 5000 से 7500

चंद्रिका देवी मार्ग 7000 से 8500

भैंसा मऊ से बाबागंज जनपदीय मार्ग 4000 से 8000

इंटौंजा से कुर्सी जनपदीय मार्ग 5000 से 9000

इंटौंजा से माल रोड मार्ग 5000 से 7000

मलिहाबाद मोहान रोड से सेगमेंट का रोड को विस्तारित किया गया 7000

मलिहाबाद मॉल रोड 8200 से 13000

मॉल रहीमाबाद रोड 3400 से 8200

मॉल इंटौंजा रोड 8200

सैदापुर चौराहे से चंद्रिका देवी रोड 8200

मॉल दुबग्गा रोड 3400 से 8200

आउटर रिंग रोड किसान पथ मलिहाबाद 9000

लखनऊ फैजाबाद रोड- पॉलीटेक्निक चौराहे से बाराबंकी चौराहे तक पुराना सेगमेंट 33000 से 66000

लखनऊ सुल्तानपुर रोड – मोहनलाल गंज व सरोजनी नगर पुराना सेगमेंट 18000 से 55000

लखनऊ रायबरेली रोड मोहन लाल गंज व सरोजनी नगर पुराना सेगमेंट 18000 से 40000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button