यूपी में भरी कोर्ट में चलीं अंधाधुंध गोलियां, जज ने भागकर बचाई जान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कोर्ट के अंदर अंधाधुंध गोलियां चली हैं। सीजेएम कोर्ट में हुई इस गोलीबारी में दो आरोपियों की मौत हो गई है। वहीं जज ने भी किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
खबरों के मुताबिक, हमलावर आरोपियों को कोर्ट परिसर में ही घेर लिया गया। घटना के बाद कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सीजेएम कोर्ट में तीन आरोपियों को बसपा नेता की हत्या के आरोप में पेशी पर कोर्ट लाया गया था। यहां पहले से ही मौजूद शार्प शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।
वहीं वकीलों ने तीनों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया। बताया गया कि इस दौरान तकरीबन बीस राउंड गोलियां चलीं। वहीं हमले में आरोपी शाहनवाज और जब्बार की मौत हो गई है। जबकि तीसरे आरोपी दानिश की मौत की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।