यूपी में एक बार फिर महिला के साथ हैवानियत, गैंगरेप के बाद…
यूपी के उन्नाव जिले में एक महिला के साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 3 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप के बाद आरोपी महिला को मंगलवार देर रात सड़क पर फेंककर चले गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ गैंगरेप, दलित उत्पीड़न, फिरौती मांगने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुरवा कोतवाली क्षेत्र में कस्बा से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित एक गांव निवासी 35 वर्षीय विधवा दलित महिला के मुताबिक मंगलवार देर शाम करीब आठ बजे एक काले रंग की कार से तीन युवक उतरे और धड़धड़ाते हुए उसके घर में घुस गए। वह छिपते-छिपाते घर से भाग निकली। तीनों युवकों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और बक्से में रखे चार हजार रुपये व जेवर लूट लिए।
बीडीसी ने पुरवा कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी तो कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार सिंह भी कार की तलाश में जुट गए। कोटेदार पचास हजार रुपये लेकर मगराया के पास पहुंचा तो बदमाशों ने उसे चमियानी बैंक के पास मिलने को कहा। लेकिन चमियानी बैंक के पास पुलिस की जीप को देखकर बदमाश कार लेकर भाग निकले।
तड़के तीन बजे तक पुलिस महिला और कार की तलाश करी रही लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे लोगों ने महिला को चमियानी के पास सड़क किनारे पड़े कराहते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी और महिला को घर भेजा। घटना की सूचना पर पुरवा सीओ सुशील कुमार सिंह भी पीड़िता के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसपी नेहा पांडेय ने भी घटना की जानकारी ली और पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
महिला बोली युवकों को उसने आबकारी सिपाही समझा
पीड़िता के मुताबिक उसके पति की मौत चार साल पहले हो गई थी। उसके तीन बेटी और एक बेटा है। बच्चों का पेट पालने के लिए उसने अपनी जमीन गांव के ही कोटेदार के भाई को दे रखी है। उसने स्वीकार बच्चों की परवरिश के लिए वह कभी-कभी कच्ची शराब बनाकर बेचती है। उसने बताया कि रात को जब तीनों युवक उसके घर में दाखिल हुए तो उसने समझा कि आबकारी सिपाही सादी वर्दी में दबिश देने आई है।
घटना की कहानी में कई पेंच
सीओ महिला और उसके परिचित युवक की कहानी पर पुलिस को कई पेंच नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर हकीकत तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस को महिला के परिचित युवक की भूमिका पर संदेह है। हालांकि पुलिस अभी पूछताछ और जांच जारी होने की बात कह रही है। सीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि कार सवार लोग पहले महिला के परिचित को अगवा करते हैं बाद में महिला को भी बुलाकर अगवा कर लिया। युवक को फेंक दिया और महिला से गैंगरेप करने के बाद उसे भी चलती कार से फेंक दिया। घटना में कई पेंच नजर आ रहे हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
मामले को दबाने की कोशिश में मात खा गई पुलिस
पुरवा कोतवाली पुलिस ने रात में ही मामले को दबाने की कोशिश न की होती तो आरोपी गिरफ्त में होते। पुरवा कोतवाल ने कार का पीछा किया लेकिन अगर इसकी सूचना वायरलेस पर देकर अन्य थानों को भी जानकारी देकर घेराबंदी कराते तो गैंगरेप करने वाले पकड़े जा सकते थे। हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी इसपर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इनसेट कार में पेट्रोल भरवाने के बाद महिला को अगवा करने पहुंचे बदमाशों ने युवक को अगवा करने के बाद पुरवा-मौरावां पेट्रोल पंप पर कार में 600 रुपये का पेट्रोल भी डलवाया। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज देखी तो रात 9.50 बजे कार पंप पर पहुंची थी एक धारीदार शर्ट पहने युवक भी दिख रहा है। पेट्रोल भरवाने के बाद तीनों युवक दोबारा गांव के बाहर गए।