यूपी में अलर्ट, बलरामपुर, श्रावस्ती में सघन चेकिंग अभियान

लखनऊ। शनिवार सुबह दिल्ली में आईएस आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की एक-एक टीम दिल्ली और बलरामपुर रवाना हो गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी है।
सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस अधिकारियों को चेकिंग के निर्देश दिए गए है। नेपाल से सटे जिलों बलरामपुर, श्रावस्ती में वसघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ बलरामपुर के उतरौला कोतवाली के बढ़या भैंसाही गांव को सील कर दिया गया है।