यूपी: भूमि विवाद में लखीमपुर खीरी में पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर

 उत्तर प्रदेश में खाकी और खादी का असर खत्म होता जा रहा है। लखीमपुर खीरी में रविवार को जमीन के विवाद में पूर्व विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बेटे को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में जनप्रतिनिधि के साथ दुस्साहसिक मामला सामने आया है। यहां निघासन विधान सभा से तीन बार निर्दलीय विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की रविवार को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिटाई से उनके बेटे की भी हालत नाजुक है। मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

लखीमपुरी खीरी में अपराध की गतिविधियां चरम पर है। यहां की निघासन से तीन बार के निर्दलीय विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्र की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। लखीमपुर खीरी में जमीनी विवाद में पूर्व विधायक को बचाने आए बेटे को भी जमकर पीटा गया। उसकी हालत नाजुक है। इस मामले में पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत का आरोप है। लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ में निघासन विधानसभा से निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना तीन बार के निर्दलीय विधायक रहे है।

त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर पूर्व विधायक की जमीन है। इस पर विवाद के चलते मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विवादित जमीन पर विपक्षी किशन कुमार गुप्ता रविवार को सैकड़ों लोगों के साथ कब्जा करने पहुंच गए। यह देख पूर्व विधायक भी अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि कब्जा रोकने के लिए दबंगों ने पूर्व विधायक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बचाव में दौड़े पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार को पीटा गया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। परिवार वालों ने दोनों को वाहन पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। रास्ते में पूर्व विधायक की मौत हो गई। संजीव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवार का आरोप है कि विपक्षीगण सैकड़ों हथियार से लैस लोगों को लेकर आए थे। इस घटना को पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों ने अंजाम दी है। वहां पर विधायक का शव रखकर प्रदर्शन हो रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button