यूपी: बंगाल की खाड़ी के चक्रवात से प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम

यूपी में आसमान पर फिर से बादलों की सक्रियता बढ़ने वाली है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी- दोनों तरफ से बन रहे मौसम तंत्रों के चलते प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बेमौसम बारिश होने की संभावना जताई गई है। माैसम विभाग का कहना है कि सोमवार को बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही 27 से 31 अक्तूबर के बीच प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।

बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में 27 अक्तूबर को बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व-मध्य अरब सागर पर बने लो प्रेशर एरिया से लेकर पश्चिमी मध्य प्रदेश तक फैली द्रोणी के कारण अरब सागर से नमी आ रही है। इसके चलते बुंदेलखंड क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 27 अक्तूबर को हल्की बारिश की संभावना है।

29 से 31 अक्तूबर के बीच पूर्वांचल में बारिश के आसार
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब तेजी से प्रबल होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। इसके असर से 29 से 31 अक्तूबर के बीच पूर्वांचल के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बन रही है।

तापमान में उतार-चढ़ाव तय
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी। बारिश के चलते दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है।

कई राज्यों में भारी बरसात का अनुमान
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘मोंथा’ के चलते आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तमिलनाडु में 28 से 31 अक्तूबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि, राज्य सरकार ने इससे निपटेने के लिए व्यापक एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। मौसम विभाग के अनुसार 28 अक्तूबर की शाम काकीनाडा के पास मछिलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच आंध्र तट को पार कर सकता है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचने की आशंका है। आंध्र प्रदेश सरकार ने राहत, खाद्यान्न, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है। राज्य के सभी सरकारी दुकानों में 26 अक्तूबर तक खाद्यान्न की आपूर्ति पूरी कर ली गई है। मंडल स्तर पर पर्याप्त स्टॉक रखा गया है। अन्य राज्यों ने भी राहत व जरूरी सामानों की आपूर्ति की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बादलों से माैसम में बदलाव की आहट, गिरेगा पारा
राजधानी में बादलों के आगमन के साथ माैसम में बदलाव की आहट है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर, दोनों तरफ से बन रहे मौसम तंत्रों के असर से लखनऊ में अगले दो दिन तक बादलों की सक्रियता देखने को मिलेगी। माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार और मंगलवार को धूप-छांव वाले माैसम के बीच दिन के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव के कारण नया वेदर सिस्टम सक्रिय हुआ है। इसके प्रभाव से राजधानी क्षेत्र में बादलों की सक्रियता बढ़ेगी। इसके चलते दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। हवा में सिहरन बढ़ेगी और उमस से काफी राहत मिलेगी। उनका ये भी अनुमान है कि सोमवार को कहीं कहीं बूंदाबांदी की परिस्थितियां भी बन सकती हैं। अतुल कुमार सिंह का ये भी कहना है कि दिन में भले ही तापमान में गिरावट के आसार हैं, इसके उलट रात के न्यूनतम तापमान में बादलों की सक्रियता की वजह से ही कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा रात के समय बादलों के छाये रहने से गर्म किरणों के वायुमंडल से बाहर न जाने के कारण देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button