यूपी पॉलिटेक्निक की रिक्त 90 हजार सीटों पर काउंसिलिंग आज से स्टार्ट

प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी के संस्थानो में पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 5 चरण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अगले चरण (6th Round) की काउंसिलिंग स्टार्ट कर दी गई है। जो भी छात्र अभी किसी कारणवश अभी तक एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर सके थे वे अब रिक्त सीटों की काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। इस राउंड की काउंसिलिंग में 5वें चरण तक प्रवेश न ले पाने वाले व एडमिशन विड्रॉ करने वाले छात्र एडमिशन ले सकते हैं।

21 से 25 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग का मौका
छात्र 6वें राउंड की काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए आज यानी 21 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग करके विकल्प भर सकते हैं। छात्र प्रदेश में स्थित राज्य के किसी भी जनपद में स्थापित सहायता केंद्र पर जाकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

इन डेट्स में रिपोर्ट कर लेना होगा प्रवेश
जो छात्र एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग करेंगे उनके पास 27 अगस्त से लेकर 1 सितंबर 2025 तक फीस जमा करने का मौका रहेगा। इन्हीं डेट्स के अंतर्गत स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थान में जाकर रिपोर्ट करना होगा और बाकी शुल्क जमा करके एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अगर कोई छात्र इस राउंड के बाद एडमिशन नहीं लेना चाहेगा तो 2 सितंबर को वे सीट विड्रॉ कर सकेंगे।

कितना लगेगा शुल्क
छात्रों को संस्थान की सीट फ्लोट/ फ्रीज करने के लिए 3000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही सीट को एक्सेप्ट करने के लिए 250 रुपये शुल्क अलग से देना होगा अर्थात अभ्यर्थी को 3250 रुपये जमा करना होगा। अगर कोई छात्र रजिस्ट्रेशन करने के बाद सीट को विड्रॉ करना चाहेगा तो उसका शुल्क वापस कर दिया जायेगा।

90 हजार सीटें रह गईं रिक्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए 5 राउंड की एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और छठवें चरण के लिए काउंसिलिंग आज से स्टार्ट हो गई है। यह काउंसिलिंग रिक्त सीटों को भरने के लिए की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी भी राज्य में कुल 90 हजार सीटों रिक्त रह गई हैं। अधिक डिटेल अभ्यर्थी सहायता केंद्र पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button