यूपी पुलिस के दरोगा को दाैड़ा-दाैड़ा कर पीटा, वर्दी तक फाड़ डाली…

आगरा में हिस्ट्रीशीटर को पकड़न गए दरोगाओं को दाैड़ा-दाैड़ा कर पीटा। उसकी वर्दी तक फाड़ डाली। पुलिसकर्मियो को दी जान से मारने की धमकी भी दी गई।
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव साधन में शनिवार रात झगड़े के मामले में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पर अछनेरा थाने के दो दरोगा सरताज हुसैन और अतुल कुमार पर हमला बोल दिया। दोनों को दाैड़ा-दाैड़ा कर पीटते हुए आरोपी को छुड़ा लिया। बाइक की चाबी निकालकर दरोगाओं को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस दाैरान एक दराेगा की वर्दी भी फट गई। दरोगाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव साधन में शनिवार की शाम करीब 7:30 दो पक्षों के बीच हुए विवाद की शिकायत थाने में एक महिला ने की थी। मामले की जांच के लिए एसआई सरताज हुसैन और अतुल कुमार गांव पहुंचे। पूछताछ के बाद कुलदीप उर्फ कल्लड़ को पकड़ लिया। पुलिसकर्मी उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ थाने ले जाने लगे।
आरोप है कि तभी कुलदीप का भाई अजीत उर्फ उनिया आ गया। उसने पुलिसकर्मियों की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। उसे हटने के लिए कहा तो उसने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। दरोगा ने मना किया तो अजीत धक्कामुक्की करने लगा। बाद में दो और लोग आ गए। वह भी दरोगा से भिड़ गए। दोनों को दाैड़ा-दाैड़ा कर पीटा गया। खींचतान में एक की वर्दी भी फट गई। आरोपी कुलदीप को छुड़ाकर अपने साथ ले गए।
दोनों दरोगा ने फोन करके थाने से अतिरिक्त फोर्स मंगाया। पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन तब तक सभी घर से भाग गए थे। पुलिस को मौके से एक बाइक मिली। उसे कब्जे में ले लिया। डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों से अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।





