यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल बदला

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की नई तारीखें जारी की गईं। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट अब 29 अक्तूबर को घोषित होगा। राउंड 3 में कुल 962 सीटें हैं और 34,556 उम्मीदवार पात्र हैं।
उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग (DME UP) ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों में एक बार फिर बदलाव किया है। अब राज्य की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 29 अक्तूबर 2025 को जारी की जाएगी। पहले यह 27 अक्तूबर को जारी होने वाली थी।
यह बदलाव एमसीसी (Medical Counselling Committee) द्वारा नीट यूजी अखिल भारतीय कोटा (AIQ) काउंसलिंग की संशोधित तिथियों के अनुसार किया गया है।
सीट मैट्रिक्स और पात्र उम्मीदवार
संशोधित नीट यूजी सीट मैट्रिक्स 2025 के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में कुल 962 सीटें राउंड 3 में उपलब्ध हैं –
UR (सामान्य) श्रेणी: 821 सीटें
OBC: 39 सीटें
SC: 78 सीटें
ST: 12 सीटें
EWS: 12 सीटें
कुल 34,556 उम्मीदवार यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए पात्र घोषित किए गए हैं। विभाग ने कहा, “केवल वही उम्मीदवार चॉइस फिलिंग के लिए पात्र होंगे जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा किया है, जिनके दस्तावेज ऑनलाइन सत्यापित हुए हैं और जिन्होंने सिक्योरिटी अमाउंट जमा किया है।”






