यूपी चुनाव: यहां मॉस्को की लड़कियां बैंड बजाकर मांग रही हैं वोट

उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान जोरों पर हैं। तमाम दलों के नेता वोटरों को रिझाने के लिए तरह-तरह की कवायद में जुटे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों भदोही सड़कों पर मॉस्कों से आईं महिला कलाकारों की ट्रियो बैंड फॉम करती नजर आ रही हैं।
दरअसल SP से टिकट कटने के बाद निषाद पार्टी के ज्ञानपुर सीट से विजय मिश्र किस्मत अजमा रहे हैं। नेताजी वोटरों को रिझाने के लिए मॉस्को का लेडी ट्रियो बैंड बुलवाकर ग्रामीणों के बीच वोट महफिल का आयोजन कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा 11 मार्च के बाद खोलूंगा अखिलेश सरकार का कच्चा चिट्ठा
इन रूसी युवतियों को देखने बड़ी तादाद में भीड़ भी जुट रही। विजय मिश्र का कहना है कि उनके एक परिचित के द्वारा ये कलाकार फ्री में आए हैं, उन्होंने इस प्रस्तुति के लिए कोई फीस नहीं ली है। ग्रामीण इलाको में मनोरंजन का साधन नहीं है इसलिए उन्होंने इन्हें बुलाया है।