यूपी के सभी चिड़ियाघर और इटावा का लायन सफारी अब 27 मई तक बंद

उत्तर प्रदेश की मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव अनुराधा वेमुरी ने बताया कि प्रदेश के सभी चिड़ियाघर और इटावा का लायन सफारी एक सप्ताह के लिए और बंद कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश की मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव अनुराधा वेमुरी ने बताया कि प्रदेश के सभी चिड़ियाघर और इटावा का लायन सफारी एक सप्ताह के लिए और बंद कर दिए गए हैं। बर्ड फ्लू के मद्देनजर पिछले सप्ताह लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर का जू और लायन सफारी को बंद कर दिया गया था। वेमुरी ने बताया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। नए आदेश के बाद से सभी जू 27 मई तक कम से कम बंद रहेंगे। आगे का फैसला उस समय समीक्षा करने के बाद होगा।
अब 27 मई तक बंद रहेगा चिड़ियाघर
राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान अब 27 मई तक बंद रहेगा। आपको बता दें कि गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में एवियन इंफ्लूएंजा- बर्ड फ्लू से एक बाघिन की मौत के बाद एहतियात के तौर पर सात दिनों के लिए बंद किया गया था। कानपुर प्राणि उद्यान में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि फिलहाल लखनऊ चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव के आदेश पर लखनऊ चिड़ियाघर को अगले सात दिनों के लिए दर्शकों के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के मुताबिक नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के सभी वन्य जीवों की सघन मॉनीटरिंग की जायेगी।