यूपी के क्राफ्ट…कुजीन और कल्चर का संगम होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो

सीएम योगी ने इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस बार का ट्रेड शो यूपी के क्राफ्ट… कुजीन और कल्चर का संगम होगा। रूस पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होगा। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। 25 से 29 सितंबर तक नोएडा में इसका आयोजन होगा।

उत्तर प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर से दुनिया भर के उद्यमियों और व्यापारियों को परिचित कराने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) का तीसरा संस्करण 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट में होगा। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। तीसरे संस्करण में पार्टनर कंट्री के रूप में रूस भी शामिल होगा। सीएम ने सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की।

सीएम ने इसे प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीनन और कल्चर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश करने का बेहतरीन अवसर बताया। कहा, यह आयोजन आईटी, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा और ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों और निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि इस वर्ष ट्रेड शो में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, पीएम स्वनिधि और पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम पर केंद्रित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए।

मुख्यमंत्री ने बायर-सेलर मीट की व्यवस्था करने और इसमें सहयोग के लिए सीएम फेलो की तैनाती करने के निर्देश भी दिए। कहा, इस बार के आयोजन में पद्म पुरस्कारों से सम्मानित प्रदेश के उद्यमियों व शिल्पकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। हर दिन एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन आयोजित किया जाए।

अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई ने बताया कि इस बार 2500 से अधिक एक्ज़िबिटर्स ने पंजीयन कराया है। आयोजन में एकेटीयू, आईआईटी कानपुर और उद्योग जगत की प्रमुख संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्रियों को भी विशेष सत्रों में आमंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button