यहां रेगिस्तान में नग्न दफनाकर लोगों के साथ किया जाता है ये अनोखा काम, जानकर हो जाओगे पागल

रेगिस्तान जैसी गर्म जगह में लोग बाहर निकलना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन एक रेगिस्तानी जगह एेसी भी है जहां लोग अपने नग्न शरीर को रेत से ढक लेते हैं। एेसा करने वाले लोग एक-दो ही नहीं बल्कि बहुत सारे हैं। दरअसल ये लोग अपना इलाज कराने के लिए यहां आते हैं। कहते है इस रेगिस्तान में चमत्कारी ताकत है जिससे कई बीमारियां सही हो रही है।

1. हड्डी संबंधी बीमारियों से परेशान लोगों या फिर जिन्हें नपुंसकता की शिकायत होती है, वे यहां आकर इलाज करवाते हैं। बीमारी के अनुसार, तीन से नौ दिनों तक मरीजाें का इलाज किया जाता है। इस इलाज में व्यक्ति को जब दिन में सबसे ज्यादा धूप होती है उस वक्त गले तक रेत में दबा दिया जाता है। उस वक्त मरीज नग्न होता है। साथ ही इलाज के दौरान उसे खुले आसमान के नीचे रहना होता है।

2. करीब दस से पन्द्रह मिनट तक रेत में ही दबे रहने दिया जाता है आैर बाद में निकाल लिया जाता है। इलाज की खास बात ये है कि जब तक इलाज चलता है व्यक्ति को नहाने की इजाजत नहीं होती है। रेत पर बने छोटे से घरों में मरीजों को तय वक्त तक रहने दिया जाता है।

इतने लाख होती है ताज होटल में वेटरों की सैलरी, सुनकर हिल जाओगे आप…

3. मिस्र के दकरूर पहाड़ी के पास ‘सिवा’ नामक रेगिस्तान में इलाज के लिए बहुत सारे लोग पहुंचते हैं। करीब ढार्इ-तीन हजार में ये इलाज किया जाता है। हालांकि वैज्ञानिक कसौटी पर ये इलाज कितना असरदार है ये पता नहीं चल सका है, लेकिन लोग साल में दो बार ये इलाज लेने पहुंच ही जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button