यहां आयुर्वेदिक दवाइयां यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवा मिलाकर बेची जा रही थी

 जयपुर में आयुर्वेद और होम्योपैथी की दवाइयों में वियाग्रा का साॅल्ट (सल्डानिफील ) मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। राजस्थान की औषधि नियंत्रक टीम ने कंपनी के जयपुर और पटना कार्यालयों में एक साथ कार्रवाई करते हुए इन दवाइयों को जब्त कर लिया है।

यहां आयुर्वेदिक दवाइयां यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवा मिलाकर बेची जा रही थी

जानकारी के अनुसार आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक औषधियों से सेक्स पाॅवर बढ़ाने के नाम पर कंपनी इन औषधियों में एलोपैथिक दवा मिलाकर बेच रही थी।

प्रदेश के औषधि नियंत्रक संगठन ने जयपुर, पटना स्थित कम्पनी में दबिश देकर जांच के लिए 7 नमूने लिए एवं बिना लाइसेंस और नकली औषधियों के निर्माण का मामला दर्ज कर लिया।

ये हैं लड़कों के प्‍यार वाले इशारे, जिसे चाहते हैं उसे देखते ही करने लगते हैं ये हरकतें

औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि रेनोविजन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, कम्पनी की दवाइयों में एलोपेथिक औषधियों को मिलाकर गैर कानूनी रूप से बेचने की सूचना प्राप्त हुई थी।

औषधियों के नमूने लेकर जांच में पाया गया कि इन आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक औषधियों में सल्डानिफील नामक एलोपैथिक घटक है जो सेक्स पाॅवर बढाने का साॅल्ट है और विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह से ही ली जानी चाहिए। जब्त की गई दवाइयों की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 2 लाख 25 हजार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button