अभी-अभी: यमन सीमा पर क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, मौत के आगोश में समा गये ‘सऊदी के राजकुमार’
सऊदी अरब के सरकारी चैनल के मुताबिक यमन की सीमा के पास हुए एक हेलिकॉप्टर हादसे में एक राजकुमार और कई उच्चस्तरीय अधिकारियों की मौत हो गई है।
प्रिंस मंसूर बिन मुकरिन असीर प्रांत के डिप्टी गवर्नर थे और सऊदी अरब के पूर्व क्राउन प्रिंस मुकरिन अल सऊद के बेटे थे। हेलिकॉप्टर के क्रैश के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ पर फूटा श्रीसंत का गुस्सा, लगाये कई बड़े आरोप
हेलिकॉप्टर दक्षिणी सऊदी अरब में आभा शहर के पास हादसे का शिकार हुआ है। रविवार को ही सऊदी अरब ने कहा था कि उन सभी राजकुमारों, मंत्रियों और उद्योगपतियों के बैंक खाते सीज कर दिए जाएंगे, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ेंः जब CM फडणवीस भूल गए अपने किये हुए वादे, तो भाषण में ये गाना बजाकर किया उनका स्वागत
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अध्यक्षता में सऊदी में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक निकाय बनाया गया है। मंसूर बिन मुकरिन के पिता को उनके सौतेले भाई किंग सलमान ने 2015 में सिंहासन पर काबिज होने के कुछ महीने बाद ही बेदखल कर दिया था। सऊदी न्यूज का कहना है इस क्रैश में कोई बचा नहीं है।