यंग दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स


lfnew_2015925_13044_23_09_2015जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ने लगे कपड़ों को शेप देना और सही फैब्रिक चुनना बेहद जरूरी हो जाता है। कपड़ों के डीटेल्स के साथ ही लुक में फर्क नजर आएगा।

CHOOSE YOUR SKIRT CAREFULLY

अपनी पर्सनैलिटी और फिगर के अनुसार ही स्कर्ट चुने। ठीक घुटने के नीचे वाली स्कर्ट ही सबसे ज्यादा सेफ ऑप्शन है। टाइट्स और लूज शर्ट पहनना भी अच्छा ऑप्शन है। अल्ट्रा मिनी स्कर्ट्स पहनना थोड़ा रिस्की हो सकता है।

CREATE A DISTRACTION

ज्यादा यंग और स्लिम दिखने के लिए एक लंबा नेकलेस पहनें। इसकी लंबाई आपकी कमर तक होना चाहिए। ये एक्ससरी आपको स्लिम भी दिखाती है। स्लीव 3 /4 ही रखें। इस तरह की स्लीव्स बेहद फ्लैटरिंग होती हैं। साथ में घड़ी और ब्रेसलेट जरूर एड करें। ये एक क्लासी स्टेटमेंट देंगे।

BEST FOOT FORWARD

शूज ऐसे हों जो आपकी पर्सनैलिटी को रिफ्लेक्ट करें ये ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कम्फर्टेबल रहते हुए अपने लेग-शेप फ्लैटर करें। ज्यादा हील्स नहीं पहनें लेकिन स्टाइलिश लगना भी नहीं छोड़ना है। थोड़ा ट्रायल एंड एरर करने के बाद आपको अपना फेवरेट ब्रैंड और शूज जरूर मिलेगा। इन्हें मैंटेंन करके रखें।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button