मौनी रॉय को है ब्लैक कलर से Obsession, ये तस्वीरें हैं सबूत

 

टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार मौनी रॉय के स्टाइल स्टेटमेंट का हर कोई कायल है. वह चाहे इंडियन पहने या वेस्टर्न, हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं. हर रंग उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें ब्लैक कलर से कुछ खासा लगाव है. उनकी इंस्टाग्राम की तस्वीरें इस बात का सबूत हैंमौनी रॉय को है ब्लैक कलर से Obsession, ये तस्वीरें हैं सबूत

अगर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर गौर फरमाया जाए तो आप पाएंगे कि वह ज्यादातर ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं.

ये भी पढ़ें: #Jio ने पेश किया 199 रु. का नया प्लान, Redmi 5A पर 1,000 रु. का कैशबैक

हाल ही में कराए गए मौनी के इस फोटोशूट से भी उनके ब्लैक कलर के ऑब्सेशन का पता चलता है.

ब्लैक कलर की इस बोल्ड ड्रेस में मौनी का अंदाज देखने लायक है.

मौनी के कुछ फैंस का मानना है कि वह वेस्टर्न से ज्यादा  इंडियन लुक में फबती हैं. साड़ियां तो मानों उनका ट्रेडमार्क है. वह साड़ियों में बहुत खूबसूरत लगती हैं.

 

वह ज्यादातर इवेंट्स में साड़ियां या लहंगे में दिखती हैं. उन्हें साड़ी या लहंगे के साथ मैचिंग झुमके पहनना बेहद पसंद है.

उनके फेवरेट ब्रांड में अनू सोरु, पायल सिंघल, दिनेश मलकानी, सोनाक्षी राज, गबरिएला आदि शामिल हैं

इस रिविलिंग ड्रेस में मौनी का हॉट अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था.

मौनी की खूबसूरती के चर्चे टीवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के गलियारों में भी हैं.

ये भी पढ़ें: राज बब्बर बोले- अमित शाह तो जैन हैं फिर भी वो लोगो को खुद को हिंदू बताते हैं

मौनी ने टीवी पर सफल पारी खेली है. अब वह फिल्मों में एंट्री करने को तैयार है. वह अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में नजर आएंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button