मोहम्मद रफी के वो 10 नगमें, जिन्हें गुनगुनाए बिना रह नहीं पाएंगे आप!

‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे… जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे, संग तुम भी गुनगुनाओगे’। फिल्म ‘पगला कहीं का’ का ये गाना शम्मी कपूर और आशा पारेख पर फिल्माया गया था। हालांकि ये गाना लता मंगेश्कर ने गाया था लेकिन आज जब कभी भी रफी साहब का खयाल आता है तो यही गाना सबसे पहले जेहन में कौंधता है। सुरों के बेताज बादशाह मोहम्मद रफी के बारे में जितना लिखा जाए, कम है। उनकी आवाज उनके गानों की ही तरह अमर हो गई। एक नजर उनके 10 सबसे बेहतरीन नगमों पर-