मोदी सरकार का अमीरों पर बड़ा हमला, अब नहीं खरीद पाएंगे…

देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रही है। बढ़ते प्रदूषण का एक मुख्य कारण शहर में बढ़ता ट्रैफिक भी है। सरकार ऐसा नियम ला सकती है कि किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन तभी हो, जब कस्टमर्स पार्किंग होने का सबूत दें। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को कहा कि इस पर विचार चल रहा है कि पर्याप्त पार्किंग स्पेस होने का सर्टिफिकेट दिए बगैर किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन ना हो।
नोटबंदी के बाद दी पहली बार सबसे बड़ी खुशखबरी: पीएम मोदीरजिस्ट्रेशन और कंस्ट्रक्शन को लेकर इन संशोधनों की दिशा में सरकार बेहद गंभीर है। वेंकैया नायडू ने कहा, इस बारे में नितिन गडकरी से चर्चा चल रही है और हम ऐसे मैकेनिज्म के इम्प्लिमेंटेशन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अगर सरकार यह कदम उठाती है तो सड़कों पर ट्रैफिक जाम और उनके संकरे होने की समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है।