मोगा में हड़कंप: दो निजी स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मोगा में दो निजी स्कूलों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। डीएन मॉडल स्कूल, कोट ईसेखां और कैम्ब्रिज स्कूल को सुबह 8:36 बजे एक ई-मेल के माध्यम से बम धमकी मिली।
धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और दोनों स्कूलों में पहुंचकर सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल खाली करवा दिए गए। मौके पर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया, जो स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ले रहे हैं।
मोगा में 20 दिन बाद आज ही स्कूल खुले थे और बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे थे। अचानक मिली धमकी के बाद बच्चों के अभिभावकों को तुरंत सूचित किया गया और सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से घर भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस की तलाशी जारी है।





