देखें विडियो : पीएम मोदी के साथ कैसे करें मेट्रो में सफर…

नई दिल्ली : सोचिए अगर आप मेट्रो में चढ़ रहे हों और सामने वाली सीट पर आपको PM MODI दिखें तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा। WOW ना । चलिए आप कर ही लीजिए PM MODI के साथ मेट्रो में सफर।

फरीदाबाद के लिए जा रहे थे
पीएम फरीदाबाद किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। उन्होंने हेलीकॉप्टर की जगह मेट्रो की सवारी करना बेहतर समझा। इसी बहाने जनता को भी अपने पीएम के साथ कुछ वक्त बिताने का मौका मिल गया।
यूट्यबू पर वायरल हो रहा वीडियो
हमने आपसे कहा कि पीएम मोदी के साथ मेट्रो का सफर कीजिए तो वो सफर शारीरिक रूप से नहीं मानसिक रूप से कीजिए। हम आपको पूरे सफर की वीडियो दिखाते हैं। कैसे पीएम ने सफर किया किस किस से मिले, बच्चों से क्या बातें की वो सबकुछ..