मुजफ्फरपुर में सियासी पारा बढ़ा, नामांकन के अंतिम दिन बागी उम्मीदवारों की एंट्री

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण में मुजफ्फरपुर जिले की 94 मुजफ्फरपुर नगर और 97 पारू विधानसभा सीटों से कई बागी और निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे। 94 मुजफ्फरपुर नगर से संजय केजरीवाल और संजय रजक ने जन संपर्क कर जीत का दावा किया।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण का नामांकन कल समाप्त हो गया। इस चरण में महागठबंधन और एनडीए के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवार ने भी चुनावी मैदान में उतरकर जीत का दावा किया है। मुजफ्फरपुर जिले के 94 मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से दो बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें जन सुराज पार्टी के बागी नेता संजय केजरीवाल और युवा सामाजिक कार्यकर्ता संजय रजक शामिल हैं।

संजय केजरीवाल, जो नगर निगम के वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं, लगातार जन संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुजफ्फरपुर में जन सुराज को खड़ा करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। संजय केजरीवाल ने कहा कि पार्टी टिकट बेचने और खरीदने में लगी है, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। संजय रजक ने बताया कि शहर को एनडीए और महागठबंधन दोनों ने शुरू से ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के बल पर जीत हासिल कर शहर के विकास का काम करेंगे।

वहीं, 97 पारू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट कटने के बाद अशोक कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। अशोक सिंह चार बार से लगातार विधायक रह चुके हैं और इस बार एमडीए प्रत्याशी मदन चौधरी को हराकर एनडीए को जवाब देने के मूड में हैं।

अशोक सिंह ने कहा कि बीजेपी में अब पहले वाली व्यवस्था नहीं रही। कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए योगदान देने के बावजूद साइडलाइन किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज के बड़े नेताओं ने टिकट बेचने और खरीदने में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है और इसका जवाब 6 नवंबर को चुनाव में मिलेगा। इस प्रकार, मुजफ्फरपुर जिले के इन दो विधानसभा क्षेत्रों में बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों की एंट्री ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button