मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एनएसयूआई का आरोप, डीयू प्रशासन द्वारा उम्मीदवारों पर दबाव का संकेत

एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के डूसू चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इशारे पर डीयू प्रशासन उम्मीदवारों को परेशान कर रहा है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आरोप लगाया है। वरुण के मुताबिक दिल्ली की मुख्यमंत्री के इशारे पर दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) प्रशासन एनएसयूआई के उम्मीदवारों को परेशान कर रहा है। उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की धमकी दी जा रही है। पूछताछ के नाम पर उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल झांसला को तीन घंटे तक रोका गया। नामांकन के बाद उम्मीदवारों को केवल चार दिन का समय प्रचार-प्रसार के लिए मिलता है।
मगर, प्रशासन जानबूझकर उम्मीदवारों को छात्रों तक पहुंचने से रोक रहा है। जबकि एबीवीपी के उम्मीदवार प्रतिबंध के बावजूद प्रिंटेड सामग्री बांट रहे हैं। एनएसूयआई उम्मीदवारों को नोटिस और धमकियां दी जा रही हैं। छात्रों से अपील है कि वह अपने वोट से इस अन्याय का जवाब दें। साथ ही न्यायालय से आग्रह है कि इस अन्यायपूर्ण प्रथा को तुरंत रोका जाएं। ब्यूरो
एनएसयूआई पर प्रचार के लिए प्रिंटेड पर्चे बांटने का आरोप
एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई पर प्रचार के लिए प्रतिबंधित प्रिंटेड सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है। एबीवीपी से डूसू चुनाव में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर ने कहा कि एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने प्रिंटेड पर्चे बांटे और छात्रसंघ चुनाव के लिए बने नियमों का मखौल उड़ाया। प्रशासन ने जब इस पर उनसे जवाब मांगा तो वह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
गोविंद तंवर ने कहा कि एनएसयूआई उपाध्यक्ष उम्मीदवार के खिलाफ नियम विरुद्ध प्रिंटेड पर्चे बांटने का विरोध छात्रों के बीच करूंगा। प्रशासन के समक्ष साक्ष्य रखूंगा और न्यायालय जाऊंगा। झूठ और नफरत की राजनीति को छात्रों पर थोपने की कोशिश करने वाली एनएसयूआई संभावित हार के डर से बुरी तरह बौखला गई है। झूठे आरोप लगा अपना दामन साफ करना चाहती है। जो भी नियम विरुद्ध काम करेगा उसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।