मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में स्वरूपरानी अस्पताल में बने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

  • मुख्यमंत्री ने कोविड वाॅर्ड के अधीक्षक से जनरल वाॅर्ड और ओ0पी0डी0 में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की
  • वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
  • चिकित्सा तथा पैरामेडिकल स्टाफ स्वयं को सुरक्षित रखे तथा मरीजों को अच्छी सुविधायें उपलब्ध कराते हुए उनका उपचार करे: मुख्यमंत्री
  • अस्पताल में वेण्टीलेटर, आॅक्सीजन, दवा सहित सभी अन्य आवश्यक सामग्रियों की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने जनपद प्रयागराज भ्रमण के दौरान स्वरूपरानी अस्पताल में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचने पर वहां पर कोविड वार्ड के अधीक्षक से जनरल वाॅर्ड और ओ0पी0डी0 में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अस्पताल मंे ज्यादा भीड़ न होने पाए। इसके लिए आॅनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। गम्भीर मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाये। चिकित्सकों के साथ ही मरीजों को बचाना प्राथमिकता है। मरीजों को किसी भी तरह की कोई समस्या न आने पाये।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दूरभाष के माध्यम से भी उपचार के बारे में जानकारी दी जाये। उन्होंने अस्पताल में सभी आवश्यक व्यवथायें सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा तथा पैरामेडिकल स्टाफ स्वयं को सुरक्षित रखे तथा मरीजों को अच्छी सुविधायें उपलब्ध कराते हुए उनका उपचार करे।


मुख्यमंत्री जी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से निरन्तर दूरभाष पर उनकी स्थिति की जानकारी ली जाए। सभी को मिलकर नई चुनौतियों का सामना करना है। समर्पण और सेवा की भावना तथा मरीजों को समय से उपचार की व्यवस्था कर उन्हें बचाया जा सकता है। उन्होंने अस्पताल में वेण्टीलेटर, आॅक्सीजन, दवा सहित सभी अन्य आवश्यक सामग्रियों की समुचित मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित मण्डल एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button