मुखौटा पहनकर वर्ल्ड कप खेल रही है ये महिला क्रिकेटर, जानें कारण

-
इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप के सोमवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया. लेकिन इस मैच में जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थीं डिएंड्रा डॉटिन.
वेस्टइंडीज महिला टीम की आलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को इस मैच के दौरान चेहरे पर एक अजीब सा मास्क पहने देखा गया. जिसको पहन कर वो फील्डिंग कर रही थीं.ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब डॉटिन ने मास्क पहना हो लेकिन वर्ल्ड कप में इस तरह से उन्हें पहली बार देखा गया है
-
डिएंड्रा डॉटिन के चेहरे पर मास्क पहनने का कारण ये है कि जब ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश का दूसरा सीजन खेला जा रहा था, तो उस समय डॉटिन ब्रिसबेन हीट से खेल रही थीं. जिसका मैच मेलबर्न स्टार्स से था. इस मैच के दौरान डोटिन अपनी टीम की खिलाड़ी लौरा हेरिस के साथ फील्डिंग में बाउंड्री लाइन पर भिड़ गईं. जिसके बाद उनके चेहरे पर काफी चोट आ गई और उनके गाल की हड्डी में फ्रेक्चर आ गया. मैच के दौरान उसके बचाव में डॉटिन इसे पहन कर मैदान में उतरती है.
-
डिएंड्रा डॉटिन एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनके नाम महिला टी20 में 38 बॉल में शतक लगाने का रिकॉर्ड है. जो महिला टी20 क्रिकेट में पहला शतक भी था और सोमवार को खेले गए इस मैच में भी डॉटिन जब बल्लेबाजी करने की लिए आईं, तो उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की एलसी पेरी ने आउट कर दिया.
अभी अभी: इस भारतीय क्रिकेटर ने तोडा दम, खेल जगत से हमेशा के लिए हो गये “OUT”
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टी-20 के मुकाबले के दौरान सेंट किट्स में डिएंड्रा डॉटिन ने 45 गेंदों में 112 रनों की जबरदस्त पारी खेली. जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी महिला का पहला शतक था. तब 18 वर्ष की डॉटिन ने अपने अंतिम पचास रन केवल 13 गेंदों में पूरे किए. उन्होंने शतकीय पारी के दौरान 9 छक्के और 7 चौके लगाए थे. जिसकी बदौलत इंडीज ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.डिएंड्रा डॉटिन से जब मैच के दौरान मास्क पहन कर खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसे पहनकर खेलने में दिक्कत नहीं होती है, लेकिन इसे पहनने के बाद पसीना काफी आता है, डोटिन के फ्रेक्चर को ठीक करने के लिए उसमे टाइटेनियम की प्लेट को लगाया गया है.