अभी अभी: मुकेश अंबानी ने होली के बाद अपने ग्राहको को दिया ये बड़ा तोहफा, अब सब कुछ…

रिलायंस कम्युनिकेशंस मोबाइल ग्राहकों के लिए नया ऑफर लेकर आई है। कंपनी अब ग्राहको 4g को के लिए 49 रुपये और 3g डाटा के लिए 149 रुपये में देगी।

अभी-अभी: अमित शाह का बड़ा ऐलान, जनता की पहली पसंद योगी जी ही होंगे Up के मुख्यमंत्री…

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इसकी शुरुआत के साथ रिलायंस कम्युनिकेशंस के सभी नये 4जी ग्राहक को एक जीबी डाटा केवल 49 रुपये में मिलेगा जबकि 3जीबी डाटा 149 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ समान नेटवर्क पर स्थानीय एवं एसटीडी कॉल 28 दिन के लिये मुफ्त होंगे।
अनिल अंबानी की कंपनी आर कॉम ने अपने 3जी और 2जी ग्राहकों के लिये कई योजनाओं की घोषणा की। इसमें 99 रुपये में असीमित 3जी डाटा और 49 रुपये में असीमित 2जी डाटा शामिल हैं। आर कॉम के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में नये 3जी ग्राहक 99 रपये के रिचार्ज पर असीमित 3जी डाटा प्राप्त कर सकेंगे।
कंपनी का ये ऑफर 28 दिन के लिए वैध होगा। कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है कि जब कंपनियां रिलायंस जियो की आक्रमक कीमत योजना के बाद ग्राहकों को बनाये रखने के लिये आकषर्क पैकेज ला रही हैं. ‘जॉय ऑफ होली’ के तहत पेश की गयी योजना की वैधता 28 दिन होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button