मुंबई एअरपोर्ट पर खुली ‘सीक्रेट मिशन’ की पोल

मुंबई कस्टम पुलिस ने एअरपोर्ट पर एक शख्स को ड्रग्स तस्करी करते हुए पकड़ा है। आरोपी 15 किलो ड्रग्स छिपाकर बाहर निकलने की फिराक में था। इसकी कुल कीमत 14 करोड़ से भी अधिक बताई जा रही है।

एअरपोर्ट पर कस्टम विभाग से बचने के लिए आरोपी ने ड्रग्स को एक पैकेट में सील किया था, जिसपर लिखा था “विदेश मंत्रालय का कूटनीतिक पाउच (Diplomatic Pouch of Ministry of External Affairs)”

बैंकॉक टू मुंबई
एअरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, आरोपी शख्स थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर लैंड हुआ था। अधिकारियों ने बताया-

उसके बैग की तलाशी लेते समय बैग में 14,738 किलोग्राम हाईड्रोपोनिक वीड (मरिजुआना) बरामद हुई। आरोपी इसे विदेश मंत्रालय का सीक्रेट पार्सल बताकर अवैध तरीके से ले जाने की कोशिश में था।

पुलिस को पढ़ाई पट्टी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह विदेश मंत्रालय का गोपनीय कार्गो है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। इस लिफाफे पर एक सील भी लगी थी, जो बिल्कुल विदेश मंत्रालय की सील से मेल खाती थी। इसके अलावा उसके ट्रॉली बैग में भी विदेश मंत्रालय से जुड़े कई फर्जी दस्तावेज मौजूद थे। आरोपी ने इन दस्तावेजों को टॉप सीक्रेट मिशन का हिस्सा बताया।

14 करोड़ के ड्रग्स बरामद
वहीं, जब पुलिस ने तलाशी लेना शुरू किया तो लिफाफे में 15 किलोग्राम के आसपास वीड मिली, जिसकी कीमत 14 करोड़ से अधिक है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button