मीटू केस : विकास बहल को मिली हरी झंडी, फिर से मिली बड़ी जिम्मेदारी

तनुश्री दत्ता द्वारा 2018 में  मीटू की मुहिम छेड़ी गई थी, जिसके बाद से कई सेलिब्रिटीज ने आगे आकर बेबाकी से अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद से देश में कई बड़े नाम आरोपों के घेरे में आए थे और इसमें से एक नाम विकास बहल का भी शामिल था.

विकास पर यौन उत्पीड़न के मामले सामने आने के बाद वे इंडस्ट्री में बैन कर दिए गए थे. लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें इस केस में क्लीन चिट मिल चुकी है और साथ ही आरोप लगने के दौरान वे ऋतिक की फिल्म, सुपर 30 से निकाल दिए गए थे. अब फिर से उन्हें इस फिल्म में निर्देशक का पद मिल चुका है.

जानकारी के मुताबिक़, ”रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने विकास पर लगे सभी आरोपों पर एक फुल स्केल इंक्वाइरी की और जिसके बाद इंटरनल इंक्वाइरी कमेटी ने इस बात का ऐलान किया था कि वे अब बरी हैं और आरोपों से मुक्त हैं. चूंकि आंतरिक जांच में अब उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. वहीं फिल्म सुपर 30 की कहानी की बात की जाए तो बिहार में एक कोचिंग संस्था चलाने वाले मैथेमेटिक जीनियस आनंद कुमार की है. फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल प्ले में नजर आने वाले है. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज की जाएगी.

Back to top button