मिस इंडिया के फिनाले में जयपुर की प्रियंका
एजेंसी/पिंकसिटी की प्रियंका सिंह ‘मिस इंडिया 2016’ के फिनाले में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। वे 21 हजार प्रतिभागियों में से टॉप-21 में चुनी गई हैं। प्रियंका ने बताया कि नौ अप्रेल को मुम्बई में आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में मिस इंडिया चुनी जाएगी।
फिनाले के लिए सलेक्ट लड़कियों को मिस इंडिया ऑर्गनाइजेशन की ओर से स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही फिनाले में पहुंची सभी लड़कियों को ऑर्गनाइजेशन की ओर से एक साल तक मॉडलिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
कैम्पस प्रिंसेज से हुआ सलेक्शन
प्रियंका ने बताया कि मिस इंडिया कॉम्पीटिशन के लिए मेरा चयन कैम्पस प्रिंसेज कॉम्पीटिशन के जरिए हुआ है। कॉॅम्पीटिशन के जरिए काफी कुछ सीखने को मिला, जो मिस इंडिया के लिए बहुत काम आ रहा है।
राजस्थान में आज भी लड़कियां को फैशन एंड मॉडलिंग इंडस्ट्री जॉइन करने में पारिवारिकदिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस कॉम्पीटिशन के लिए मैंने एशियाज टॉप स्टाइलिस्ट अभिमन्यु सिंह तोमर से एक साल तक ट्रेनिंग ली। वे मेरे लिए मेंटर की तरह हैं। उन्होंने कैटवॉक ट्रेनिंग के साथ पर्सनैलिटी डवलपमेंट और ड्रेसिंग स्टाइल की भी ट्रेनिंग दी थी।