मास्टरबेशन से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जानकर चौंक जायेंगे आप

मास्टरबेशन यानी हस्तमैथुन को लेकर लोगों की अलग-अलग राय होती है। कुछ लोग इसके फायदे बताते हैं तो कुछ इसे नुकसानदेह मानते हैं। हालांकि सेक्स की ही तरह मास्टरबेशन को भी टैबू समझा जाता है और इसके बारे में खुलकर बात नहीं की जाती। बहुत से लोगों को लगता है मास्टरबेशन का सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इन सब बातों में आखिर कितनी सच्चाई है मास्टरबेशन, सेक्शुअल नीड को पूरा करने का एक तरीका है। पुराने समय में शादी जल्दी हो जाया करती थी तो लड़के और लड़कियों को भी इसकी जरूरत नहीं पड़ती थी। आजकल शादी 30 साल के आसपास ही हो रही है। इसलिए अपनी शारीरिक संतुष्टि के लिए मास्टरबेशन की जरूरत पड़ती है।

शरीर की अलग-अलग जरूरतें होती हैं। उदाहरण के लिए मानसिक सेहत को सही बनाए रखने के लिए रिलैक्स करने की जरूरत होती है, शारीरिक सेहत को बनाए रखने के लिए सही डायट, मल्टीविटमिन और मिनरल्स की जरूरत होती है। ठीक उसी तरह सेक्शुअल हेल्थ के लिए ऑर्गैज्म की जरूरत होती है। ऑर्गैज्म के 2 तरीके हैं, पहला आपका पार्टनर हो जिसके साथ आप सेक्स कर सकें और दूसरा- पार्टनर न हो तो मास्टरबेशन करना। सेहत के लिहाज से देखें तो मास्टरबेशन का कोई खास फायदा तो नहीं है। ऐसा नहीं है कि मास्टरबेशन करने से बॉडी में ग्रोथ होगी या स्पर्म काउंट बढ़ेगा। लेकिन इसे करने से कोई नुकसान भी नहीं है। कई लोगों का मानना होता है कि मास्टरबेशन करने से शरीर की ग्रोथ रुक जाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान हर किसी को अपनानी चाहिए ये अनोखी तकनीक, होगा बेहद खास अहसाह

सेक्शुअली एक्साइटेड फील होने पर और कभी-कभार मास्टरबेशन करने में कोई बुराई या शरीर को नुकसान नहीं होता। लेकिन अगर इसकी आदत पड़ जाए और हद से ज्यादा मास्टरबेशन किया जाए तो इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं…- पीनिस में चोट लग सकती है या टेढ़ेपन की समस्या हो सकती है।- बहुत ज्यादा मास्टरबेट करने पर पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा में भी कमी जाती है। – मैरिड लाइफ पर भी असर पड़ सकता है क्योंकि मास्टरबेशन की लत की वजह से आप वाइफ या पार्टनर के साथ सही से पेश नहीं आएंगे।- हस्तमैथुन के लिए अपनाई जाने वाली तकनीक से सेक्स के दौरान पुरुषों की सेक्स सेंसेशन पर असर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button