जानें क्यों मायावती ने की योगी सरकार से माफी मांगने की डिमांड, सामने आई ये बड़ी रिपोर्ट..

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए निर्दोष लोगों को रिहा किए जाने की मांग की है. प्रदेश में नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी में CAA और NRC के विरोध में किए गए प्रदर्शनों में बिना जांच-पड़ताल के ही लोगों को जेल भेज दिया गया. मायावती ने कहा, विशेषकर बिजनौर, संभल, मुजफ्फरनगर, मेरठ, फिरोज़ाबाद और अन्य ज़िलों में जिन निर्दोषों को जेल भेजना शर्मनाक और निन्दनीय है.

बड़ी खबर: महिला ने 39 लोगों पर लगाया सामूहिक बलात्कार का आरोप, कहा- वीडियो भी बनाई

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी सरकार निर्दोष गिरफ्तार लोगों को तुरंत छोड़ना चाहिए और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगनी चाहिए. साथ ही, जिन निर्दोषों की मृत्यु हो गई है, राज्य सरकार को उन परिवारों की आर्थिक मदद भी जरूर करनी चाहिए. मायावती ने कहा, इस पूरे मामले की जांच होना बहुत जरूरी है. हिंसा मामले की जांच की मांग के लिए बसपा की ओर से 6 जनवरी को गर्वनर को एक लिखित ज्ञापन दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button