मानसून के मुंबई पहुंचने से मुंबईवासियों को राहत, लेकिन हल्की बारिश हो रही है जिससे मुंबईवासी निराश
लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे मुंबईवासियों को राहत देने के लिये आखिर मंगलवार को मानसून मुंबई पहुंच ही गया। हालांकि मुंबई में बुधवार सुबह भी हल्की बारिश ही हो रही है वैसी नहीं हो रही जैसी मानसून आने पर होती है। इस वजह से मुंबईवासी कुछ निराश हैं। मौसम विभाग के अनुसार 29 जून से अगले चार दिनों तक मुंबई सहित गोवा और कोंकण में व्यापक वर्षा होने का अनुमान है। इससे पहले बुधवार सुबह अंधेरी और सांताक्रूज जैसे क्षेत्रों में वर्षा हुई।
मराठावाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में कृषक समुदाय के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति योजनाओं को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त बारिश का अधिक समय तक इंतजार करना पड़ेगा।
राज्य सरकार के अनुसार, विभिन्न गांवों में पीने की पानी की आपूर्ति के लिए प्रतिदिन 6,000 से अधिक टैंकर भेजे जाते हैं। मुंबई में मानसून आमतौर पर हर साल 10 जून को आता है, लेकिन इस बार वो दो सप्ताह विलंब से आया है पिछले दस वर्षो में ये सबसे लंबा समय है।