धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेने बॉलीवुड की ऐसी डीवा हैं जिनकी अदाओं, डांस और एक्टिंग के करोड़ों दीवाने हैं। भले ही वो इंडस्ट्री में दो दशकों से हैं लेकिन अपने चार्म और खूबसूरती से वो आज की भी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। माधुरी दीक्षित की गिनती अब भी सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में की जाती है।
हेमा मालिनी और रेखा की तरह वह भी बढ़ती उम्र के लोगों के लिए एक रोल मॉडल हैं। भले ही माधुरी 52 साल की हों, लेकिन उनको देखकर यही लगता है कि उम्र सिर्फ नंबर हैं। आगे की स्लाइड में जानें माधुरी की खूबसूरती के पीछे का राज।
दरअसल, माधुरी की खूबसूरती का राज है उनका डांस। डांस के जरिए माधुरी खुद को मेंटेंन रखती हैं। एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा कि, ‘ शुरू से ही मैं अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रही हूं। खानपान और एक्सरसाइज को लेकर मैं कभी कोई समझौता नहीं करती हूं। अगर अपने शरीर को फिट रखना है, तो इसके लिए जरूरी है नियमित मॉर्निंग वॉक व एक्सरसाइज।
शारीरिक एक्सरसाइज के साथ खानपान पर भी ध्यान देना जरूरी है। मुझे जापानी खाना काफी पसंद है। आमतौर जापानी अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए उबला हुआ, भुना हुआ, सेंका हुआ अथवा हल्का तला भोजन करते हैं। इसलिए खाने में मैं जापानी तकनीक को आजमाती हूं। इसमें टोफू, मिश्रित सब्जियां और मशरूम आदि प्रमुख हैं। इनसे मेरे शरीर को उच्च गुणवत्तायुक्त प्रोटीन, आयरन, विटामिन्स, खनिज और अन्य पोषक तत्वों की प्राप्ति होती है।
साधारण चाय की जगह मैं हर्बल चाय लेती हूं। यही नहीं मैं नियमित रूप से सप्ताह में एक दिन नारियल पानी भी लेती हूं। नारियल पानी वास्तव में शरीर से सभी बीमारियों को खत्म करने का प्राकृतिक नुस्खा है। यह मेरे शरीर को अंदर से हाइड्रेट करता है, क्योंकि इसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाॅस्फोरस और सोडियम भी होता है। एक बार खाने की बजाय दिन में पांच से छह बार हल्का-हल्का खाना खाती हूं। मेरे आहार में फल और सब्जियों की अधिकता होती है, मगर ऑयली खाने से परहेज करती हूं।’
माधुरी चेहरे पर स्किन टोन से मैच करता बेस या फाउंडेशन लगाती हैं। नाक को पतला दिखाने के लिए हल्का डार्क शेड का फाउंडेशन लगाती हैं। माधुरी का चेहरा ओवल शेप में है, इसलिए वे अपनी चीक बोंस के नीचे गहरे रंग का फाउंडेशन लगाकर हाईलाइटर का इस्तेमाल करती हैं। आंखों को डार्क ब्राउन कलर से डीप सेट करके वे उस पर ड्रेस से मैचिंग आईशैडो लगाती हैं।