मात्र एक रुपए में बिक रही हैं शानदार साडियां, दुकानों पर उमड़ी महिलाओ की भीड़
हिंदुस्तान में साड़ी एक ऐसा परिधान है जो सर्वाधिक प्रचलित है। यही साड़ी आज सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। कारण है महज ‘एक रूपए’ में साड़ी का बाजारों में बिकना।
सोशल मीडिया में ये खबर काफी वायरल हो रही है कि महिलाओं की पसंदीदी ड्रेस साड़ी मात्र 1 रुपए में बिक करही है। इस खबर से महिलाओं में काफी उत्साह है। इस समय जब नोटबंदी की परेशानी से देश उभरने की कोशिश कर रहा है और जहां एक ओर महंगाई बढ़ी हुई है, वहीं साड़ी को महज एक रूपए में बाजार में बेचा जाना काफी चकित कर देने वाली बात है। आइए जानते हैं कि एक रूपए में यह साड़ी आखिर कहां मिल रही है और इसको कौन दे रहा है।
मात्र एक रूपए में साड़ी बेचने वाला यह दुकानदार कर्नाटक का है। यह दुकानदार कई सालों से साड़ियों की दुकान चला रहा है और हाल ही में इसने एक नया फैसला लिया है जिसके तहत 100 रूपए वाली साड़ी को यह दुकानदार महज एक रूपये में बेच रहा है। इसके इस फैसले के बाद से ही दुकान पर महिलाओं की भीड़ लगी हुई है।
100 रुपए की साड़ी को महज एक रुपए में देने वाले इस दुकानदार की शर्त यह है कि जो कोई भी इस साड़ी को खरीदेगा वह एक रूपए का नोट ही दुकानदार को देगा, न की सिक्का। वर्तमान में यह दुकानदार 3 हजार से ज्यादा साड़ियां बेच चुका है और अभी भी इसकी दुकान पर काफी महिलाओं की भीड़ लगी हुई है। यहां किसी प्रकार की भगदड़ या लड़ाई न हो इसलिए यहां पर कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े हैं।