माता वैष्णो देवी धाम में नववर्ष के आगमन से पहले बढ़ने लगे श्रद्धालु

माता वैष्णो देवी धाम में नववर्ष से पहले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है, और आने वाले सप्ताह में लगभग दो लाख श्रद्धालुओं के दर्शन की उम्मीद है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हेलिकॉप्टर, बैटरी कार और रोपवे सेवाएं लगातार श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध हैं।

माता वैष्णो देवी धाम में नववर्ष के आगमन से पहले श्रद्धालु बढ़ने लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सप्ताह में करीब दो लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर धर्मनगरी पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल व खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के साथ स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए सभी तरह के उचित इंतजाम किए हैं। बीते कुछ दिनों में प्रतिदिन 15000 से 20000 के बीच श्रद्धालु धर्मनगरी कटड़ा पहुंच रहे थे। वहीं वर्तमान में यह आंकड़ा बढ़कर 19000 से 25000 के बीच पहुंच गया है।

वीरवार को दिन भर मौसम मिलाजुला रहा हालांकि दोपहर तक धूप खिली रही और उसके बाद आसमान पर बादलों का जमघट देखने को मिला। पल पल बदल रहे मौसम के बावजूद कटड़ा से चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं को दिनभर उपलब्ध रही। वहीं भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार और रोपवे सेवा का लाभ लेते रहे।

बीते 24 दिसंबर को 24,400 श्रद्धालुओं नेयात्रा की तो वहीं 25 दिसंबर वीरवार शाम 4 बजे तक करीब 17,000 श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button