मां के बलिदान पर बना ये इमोशनल वीडियो देख फूट-फूटकर रोए लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मां की इसी भावना को सामने लाता है। इंस्टाग्राम पर @humbolatani नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक मां हमेशा अपने परिवार और बच्चों के लिए खुद को कुर्बान करती है।

मां यह शब्द जितना छोटा है, उतना ही गहरा भी है। मां की ममता और प्यार को शब्दों में पूरी तरह बयान करना असंभव है। मां सिर्फ जन्म देने वाली नहीं होती, बल्कि वह अपने बच्चों की पहली दोस्त, पहली गुरु और जिंदगी की सबसे बड़ी योद्धा होती है। फिल्मों में आपने अक्सर देखा होगा कि गरीबी में भी मां अपने बच्चों को खाना खिलाती है और खुद भूखी रह जाती है। लेकिन यह सिर्फ परदे की कहानी नहीं है, बल्कि असल जिंदगी का सच भी है। हर समाज में, हर घर में, मां अपने बच्चों के लिए त्याग और बलिदान करती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो मां की इसी भावना को सामने लाता है। इंस्टाग्राम पर @humbolatani नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक मां हमेशा अपने परिवार और बच्चों के लिए खुद को कुर्बान करती है। परिवार के हर सदस्य पिता, भाई, बहन, बेटी, बहू सभी की अपनी-अपनी जरूरतें होती हैं। लेकिन मां की सबसे बड़ी चाहत बस यही रहती है कि उसका बच्चा हंसता-खेलता और खुशहाल रहे। मां के लिए यही उसकी सबसे बड़ी खुशी होती है।

कभी हार नहीं मानती मां
वीडियो में दिखाया गया है कि एक मां कभी हार नहीं मानती। चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, गरीबी कितनी भी गहरी क्यों न हो, मां हमेशा डटी रहती है। वह अकेले संघर्ष करके अपने बच्चों का पेट पालती है, उन्हें पढ़ाती-लिखाती है और कामयाब बनाती है। इसलिए कहा भी जाता है कि मां अपने बच्चों के लिए खुदा से भी लड़ सकती है। यही वजह है कि दुनिया मां को सबसे बड़ा योद्धा मानती है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को देखकर लोग बेहद भावुक हो रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी भावनाएं लिखीं। एक यूजर ने लिखा, “बहुत बदनसीब होते हैं वो लोग, जिनकी मां उनके कामयाब होने का दिन नहीं देख पाती।” दूसरे ने कहा, “भाई, तुमने तो रुला ही दिया।” वहीं एक और शख्स ने लिखा, “जिनकी मां नहीं होती, वो दुनिया के सबसे गरीब लोग हैं।” किसी ने यह भी लिखा कि, “मां के दिल जैसा दिल इस दुनिया में किसी का नहीं।” कमेंट सेक्शन रेड हार्ट और इमोशनल इमोजी से भर चुका है। लोग अपनी मां की याद में भावुक होकर इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button