महाराष्ट्र: समुद्र में दिखी संदिग्ध नाव और फिर हो गई लापता

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध नाव दिखने से सनसनी फैल गई है। रायगढ़ पुलिस बम निरोधक दस्ते नौसेना और तटरक्षक बल को अलर्ट कर दिया गया है और वे नाव की खोज में जुटे हैं। शुरुआती जांच में नाव पर विदेशी चिह्न भी देखे गए हैं। खराब मौसम और तूफान के कारण खोज में कठिनाई हो रही है।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध नाव दिखने से हड़कंप मच गया है। सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। भारतीय नेवी समेत कोस्ट गार्ड और तमाम जांच एजेंसियां नाव की खोज करने में जुटी हैं।
नाव को आखिरी बार रायगढ़ के रेवदंडा में कोरलाई तट से लगभग 2 नॉटिकल मील की दूरी पर देखा गया था। इसकी जानकारी मिलते ही रायगढ़ पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस नाव की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
नाव पर दिखे विदेशी चिह्न
संदिग्ध नाव दिखने से पूरे इलाके में हड़ंकप मच गया है। रायगढ़ पुलिस के अलावा बम निरोधक दस्ते, नौसेना और तटरक्षक बल को अलर्ट कर दिया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार, नाव पर विदेशी चिह्नों के निशान भी देखे गए हैं।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
रायगढ़ की एसपी आंचल दलाल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। हालांकि, कोंकण तट के पास मौसम काफी खराब है। तेज बारिश और तूफान के कारण समुद्र पूरे उफान पर है, ऐसे में नाव को ढूंढ पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं, पूरे जिले की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।