महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका, इस वजह से 26 पार्षदों, 300 कार्यकर्ताओं का इस्तीफा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. 26 पार्षदों और करीब 300 पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने अपना इस्तीफा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज थे.
वहीं, दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र तेजस ठाकरे की बुधवार को एक चुनावी रैली में मौजूदगी से उनके राजनीति में उतरने की अटकलें तेज हो गईं. हालांकि उनके पिता ने बिना देरी किये इन्हें खारिज कर दिया.
राहुल गांधी करेंगे महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव प्रचार
Maharashtra: 26 Shiv Sena corporators and around 300 workers of the party have sent their resignation to the party chief Uddhav Thackeray citing their 'unhappiness over the distribution of seats' for the upcoming #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/yqlOtrpJ23
— ANI (@ANI) October 10, 2019