महाराष्ट्र में पानी विवाद को लेकर शिवसेना पार्षद की हुई हत्या
महाराष्ट्र के परभनी जिले में पानी के विवाद में शिवसेना के पार्षद अमरदीप रोडे की हत्या कर दी गई। पार्षद के दोस्तों पर ही हत्या का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार सुबह जिले के जयाकवाडी कॉलोनी में हुई।
कुछ महिलाएं परभनी रोडे के पास सरकारी नल से कम पानी मिलने की शिकायत लेकर पहुंची थीं। उनका कहना था कि नल के पास ही एक गड्ढा खोदकर पानी निकाला जा रहा है। रोडे के दोस्त रवि गायकवाड़ ने यह गड्ढा खोदा था। पार्षद ने जब इस पर विरोध जताया तो विवाद बढ़ गया।
पुलिस का कहना है कि इस दौरान रोडे ने कुल्हाड़ी से गायकवाड़ पर हमला करने की कोशिश की। रोडे के अन्य दोस्त किरण डाके ने बीचबचाव करने की कोशिश की, लेकिन रोडे ने गायकवाड़ पर हमला कर दिया। इस दौरान गायकवाड़ ने कुल्हाड़ी छीन कर रोडे पर वार कर दिया। इसके बाद दोनों दोस्तों ने रोडे को पत्थरों और रॉड से पीटा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाद में दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।