महाराष्ट्र: कई जिलों में बाढ़, 68 लाख हेक्टेयर की फसल बर्बाद

महाराष्ट्र में सितंबर महीने की भारी बारिश और बाढ़ से 68.69 लाख हेक्टेयर फसलें तबाह हो गई हैं, जिससे मराठवाड़ा और आसपास के इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। राज्य के राहत और पुनर्वास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रभावित किसानों के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मांगने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक कर इस प्रस्ताव की समीक्षा की है।
बीड़, नांदेड, संभाजीनगर, यवतमाल, लातूर, सोलापुर, धारावीश, जलना, परभनी, बुलढाणा, हिंगोली, नाशिक और वाशीम जैसे जिलों में तीन से सात लाख
हेक्टेयर तक फसलें खराब हुई हैं। किसान प्रतिनिधियों ने प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये मुआवजे की मांग की है और सरकार से पहले की ऋणमाफी की वादा पूरा करने का आग्रह किया है। धारावीश के सांसद ओमराजे निमबाळकर ने भी किसानों के लिए मुआवजा और ऋण मुक्ति की मांग की है।