महाराष्ट्र: MLA हॉस्टल में शिवसेना विधायक के उपद्रव को लेकर जमकर बवाल

महाराष्ट्र: MLA हॉस्टल में शिवसेना विधायक के उपद्रव को लेकर जमकर बवाल, सीएम फडणवीस बोले- सत्ता का दुरुपयोग गलत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा एमएलए हॉस्टल की कैंटीन के कर्मचारी को थप्पड़ मारने की घटना ऐसा गलत संदेश देती है कि जैसे सभी विधायक सत्ता का दुरुपयोग करते हों। विधानसभा में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक अनिल परब ने इस मुद्दे को उठाया था और आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ दल के विधायक सत्ता के नशे में बड़े हो गए हैं और ऐसी घटनाएं मुख्यमंत्री फडणवीस की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं।
फडणवीस ने सदन में कहा, किसी के भी साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। इससे राज्य विधानसभा और विधायक की छवि पर असर पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कैंटीन के खाने में कोई समस्या हो, तो शिकायत की जा सकती है और उसके लिए औपचारिक रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, लोगों के बीच सभी विधायकों के बारे में गलत संदेश जाता है कि वे सत्ता का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि तत्काल कार्रवाई की जाए। मैं आपसे (विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे) आग्रह करता हूं कि एमएलए आवास के मुद्दे की भी जांच करें। अगर वहां कोई समस्या है, तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा मारपीट सही संदेश नहीं देता है। यह गंभीर मामला है। आप (राम शिंदे) और स्पीकर (राहुल नार्वेकर) इस पर संज्ञान लें और इसके अनुसार आगे की कार्रवाई करें।
शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक गायकवाड़ पर खाने की गुणवत्ता की शिकायत करने के बाद मंगलवार रात मुंबई के एमएलए हॉस्टल की कैंटीन के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने का आरोप है। यह घटना आकाशवाणी एमएलए होस्टल में हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गायकवाड़ कर्मचारी को अपमानजनक शब्द कहते हैं और बिल न चुकाने की धमकी देते हैं और फिर सेल काउंटर पर बैठे कर्मचारी पर थप्पड़ मारते हैं।
घटना के बाद बुलढाणा के विधायक गायकवाड़ ने कहा कि उन्हें खराब गुणवत्ता का खाना परोसा गया था और वे इस मुद्दे को महाराष्ट्र विधानसभा के जारी सत्र में उठाएंगे।