मर्सडीज समेत लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी के शेयरों में तगड़ा उछाल

देश में दिग्गज कार डीलर, लैंडमार्क कार के शेयरों में 13 अगस्त को तूफानी तेजी आई, और कार डीलरशिप के बिजनेस में काम करने वाली इस कंपनी के स्टॉक 15 फीसदी तक चढ़ गए। लैंडमार्क कार्स ऑटो डीलर ने जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए। Q1 में लैंडमार्क कार्स ने 8.63 करोड़ रुपये का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 6.97 करोड़ रुपये से 23.82 प्रतिशत ज्यादा है।

FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.23 प्रतिशत बढ़कर 141.17 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 126.92 करोड़ रुपये था। कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क में बेहतर डिमांड के चलते नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी अवधि के 18.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 13.92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21.11 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी साल-दर-साल आधार पर बढ़कर पहली तिमाही में 2.47 प्रतिशत पर पहुँच गया है।

क्या है कंपनी का कारोबार

लैंडमार्क कार्स एक कार डीलरशिप कंपनी है जो भारत में प्रीमियम और लक्ज़री व्हीकल्स को सेल करती है। इनमें मर्सिडीज-बेंज, होंडा, जीप, वोक्सवैगन, रेनॉल्ट जैसे ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा, लैंडमार्के कार, अशोक लेलैंड के लिए कमर्शियल वाहनों की बिक्री भी करती है। लैंडमार्क कार्स, लग्जरी ब्रांड की कारों की सेल के अलावा पुरानी कारें भी बेचती है।

लैंडमार्क कार्स के शेयर दिसबंर 2022 में शेयर बाजार में 506 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए थे। फिलहाल, आईपीओ प्राइस से ऊपर 523 रुपये के स्तर पर हैं। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों ने 13 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button