मर्दों से नफरत करती हैं सपना चौधरी, ये 10 ऐसे चौकाने वाले खुलासे जानकर हिल जायेंगे आप

सपना चौधरी बिग बॉस 11 से बाहर हो चुकी हैं। वहीं शो के दौरान पता चला कि वे मर्दों से नफरत करती हैं, पढ़ें सपना की निजी जिंदगी के 10 ऐसे राज, जिन्हें जानता नहीं कोई।

 मर्दों से नफरत करती हैं सपना चौधरी, ये 10 ऐसे चौकाने वाले खुलासे जानकर हिल जायेंगे आप

सपना चौधरी का असली नाम सुष्मिता सेन था। 1995 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी थीं, तो उनकी बुआ ने सपना का यह नाम रख दिया। लेकिन उनके मां-बाप ने स्कूल में उनका नाम सपना चौधरी लिखवा दिया, तब से वे इसी नाम के साथ जीने लगीं।

सपना चौधरी पुलिस अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन घर को संभालने की जिम्मेवारी में उन्होंने अपने इस सपने का गला घोंट दिया। सपना के घर में उनका एक छोटा भाई, बड़ी बहन और मम्मी हैं। बहन शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।

बिग बॉस शो के दौरान सपना ने अपने बारे में बताते हुए कई खुलासे किए। सपना ने बताया कि उसकी बहन की दो शादियां हुईं, लेकिन दोनों फेल। इसलिए उनका लड़कों पर से विश्वास उठ गया। इसीलिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की।

सपना ने ये भी बताया कि उनको एक लड़का पसंद है। सपना ने कहा कि जिन लड़कों ने मुझे पसंद किया वो मुझे कभी पसंद नहीं आए और मैं जिसे पसंद करती हूं वो किसी काम का नहीं है। उससे कुछ कहना ही बेकार है।

सपना खुद कहती हैं कि मैं शादी-वादी नहीं करना चाहती। मेरा फोकस पैसों पर है। हार्ट अटैक से पापा की मौत हो गई थी, उस वक्त घर की हालत ऐसी थी कि घर गिरवी रखना पड़ा, लेकिन अब वो उनका अपना हो गया है।

सपना कहती हैं कि मेरे दोस्त बहुत कम हैं। स्कूल में भी दोस्त नहीं रहे। लड़कियां तो मुझे बहुत चीप लगती हैं। वो स्कूल में सीरियल की बातें करती थीं। जो मुझे कभी पसंद नहीं आई। मैं सबसे पीछे बैठती थी और फ्री पीरियड में सो जाती थी।

सपना ने इसकी वजह भी बताई। सपना ने कहा कि मैं रात में शो करके आती थी और सुबह स्कूल जाती थी। इसलिए स्कूल में सोती थी। टीचर भी मुझसे कहते थे कि सो जाओ क्योंकि उन्हें पता होता था कि मैं शो करके आई हूं।’

सपना बताती हैं कि उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वो बिग बॉस शो में आए। शो के बारे में सुनकर वे रोने लग गई थीं, लेकिन सपना के भाई ने उन्हें सपोर्ट किया, मां को समझाया और फिर वे शो में आ पाईं।

सपना नहीं चाहती उनका भाई करन इस प्रोफेशन में आए, इसलिए वो हमेशा करन को इससे दूर रखती हैं। करन अभी पढ़ाई कर रहा है। वो फिलहाल सपना को उनके काम में पूरा सपोर्ट करता है।

 
Back to top button