मध्यप्रदेश में फिर बरसेगा आसमान: अगले 72 घंटे तक बारिश की दस्तक

मध्यप्रदेश में अब मौसम बदलने लगा है। जहां एक ओर सर्दी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है, वहीं कई जिलों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी हिस्सों के लिए अगले 72 घंटे तक हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और पांढुर्णा जैसे जिलों से अभी मानसून की विदाई नहीं हुई है। लोकल सिस्टम की सक्रियता के चलते इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
भोपाल में बढ़ी ठंडक
राजधानी भोपाल में पिछले पांच दिनों से तापमान लगातार 20 डिग्री के नीचे बना हुआ है। रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री रहा। पिछले साल जहां अक्टूबर के अंत में इतनी ठंड महसूस हुई थी, वहीं इस बार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से ही सर्दी ने रंग जमाना शुरू कर दिया है।